UP Weather Update: आ गया कूलर-एसी को समेटकर रखने का टाइम, फटाफट निकाल लें रजाई-कंबल, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
UP Weather update: दिवाली खत्म होने एक बाद भी मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. नवंबर की शुरुआत होते हुए भी गर्मी से राहत नहीं मिली है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा.
UP Weather Today, लखनऊ: देश में कई जगहों पर आज गोवर्धन को पर्व मनाया जा रहा है. दिवाली बीत गई लेकिन मैदानी इलाकों में ठंड अभी भी 'लापता' है. यूपी में तापमान में बदलाव होने से रात में हल्की ठंड जरूर होने लगी है. कुछ पहाड़ी इलाकों को छोड़ दिया जाए तो देशभर के ज्यादातर इलाकों में आज भी गर्मी का प्रकोप जारी है. पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर ठंड बढ़ेगी तो इसका असर मैदानी इलाकों में पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा. कुछ जगहों पर कोहरा छाया हुआ है और कुछ इलाकों में धुंध छाई रहेगी. दिवाली पर चले पटाखे के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. जानते हैं आज मौसम कैसा रहेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
पिछले कई दिनों से मौसम जैसे के तैसे बना हुआ है. यूपी में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है. इसलिए मौसम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में प्रदूषण के कारण हल्की धुंध छाई रह सकती है. तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
यूपी में ठंड कब देगी दस्तक
अक्टूबर महीने की तेज गर्मी के बाद, यूपी में अब ठंड का मौसम आने वाला है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 10 नवंबर के बाद से राज्य में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.इस बदलाव के साथ सुबह और शाम को ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. फिलहाल मौसम विभाग के अनुमान है कि अगले 10 दिनों तक पूर्वी हो या पश्चिमी दोनों उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान इतना
यूपी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. कयास लगाए जा रहे हैं कि छठ पर्व तक तापमान काफी हद तक कमी देखी जा सकती है.
इस दिन से करवट लेगा मौसम
यूपी में आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. अनुमान है कि 5 नवंबर के बाद अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगा.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस बरेली में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट