UP Weather Today, लखनऊ: चक्रवाती तूफान दाना के कारण यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार को कई जिलों में रिमझिम बारिश के बाद सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहे. यूपी के दक्षिणी पूर्वी के कई जिलों में इसका असर रहा. मौसम विभाग के अनुसार अभी 24 घंटे तक रुक रुक कर हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगा. इस समय प्रदेश के ठीकठाक गर्मी हो रही है.  आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंडक में इजाफा हो सकता है. न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी हो गई है. दिन के समय तेज धूप पड़ रही है और सुबह और शाम के समय हल्की ठंड वाला मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनतेरस पर कैसा रहेगा मौसम
29 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मंगलवार को मौसम साफ रहने वाला है.  अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है जबकि न्यूनतम तापमान अभी दो दिन इसी तरह रहने की आशंका है. उसके बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.  मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा. 30 और 31 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्से में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दाना तूफान का असर अगले कुछ घंटे तक यूपी में और रहेगा. उसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा. ऐसा अनुमान है कि नवंबर महीने की शुरुआत से ही न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगी.



चंदौली, गाजीपुर समेत इन जिलों में बारिश के आसार
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया और आजमगढ़ में आज बारिश हो सकती है.  वाराणसी, संतरविदास नगर, मऊ, जौनपुर,प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. दिन में तापमान समान रह सकता है. उसके बाद अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी हो सकती है. 


न्यूनतम तापमान में बदलाव
वहीं प्रदेश में तापमान की बात करे तो न्यूनतम तापमान में अब बदलाव देखने को मिल रहा है.  कई जिलों में जहां न्यूनतम तापमान 20℃ से भी नीचे पहुंचा गया था वहां अब फिर से 20℃ के पार पहुंच गया है.  


पिछले 24 घंटों में कुछ ऐसा रहा तापमान 
न्यूनतम तापमान की बात करें तो पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में 18.9 डिग्री, मेरठ में 19.4 डिग्री  सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.


यूपी के कई जिलों में बढ़ा AQI
यूपी में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों का एक्यूआई (AQI) बढ़ने लगा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में है. नोएडा से लेकर लखनऊ तक लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट