UP Weather Update: छठ की पूजा में खलल डालेगा मौसम? यूपी में कोहरे की धमक से अचानक बदला मौसम
UP Weather update: दिवाली के बाद से अचानक मौसम बदलने लगा और ठंड का एहसास होने लगा. इस समय रात और सुबह के समय ठीकठाक ठंड होने लगी है. तापमान लुढ़कने से मौसम ठंड होने लगा है. वहीं प्रदेश में ठंड शुरू होने के साथ ही अब कोहरा और धुंध का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मंगलवार को मौसम भी कुछ ऐसा ही रहा.
UP Weather Today, लखनऊ: यूपी में दीपावली के बाद मौसम में बदलाव आया है. यूपी में कोहरे की एंट्री हो चुकी है. प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम ठंडा होता जा रहा है. कई जिलों में मंगलवार की सुबह विजिबिलिटी इतनी कम थी कि वाहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लाइट जलानी पड़ी. कोहरे के आने के साथ ही यूपी में सर्दी आने में भी अब चंद दिन बाकी है. मौसम विज्ञानियों ने आज पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे आ गया है. आज से छठ का महापर्व शुरू हो रहा है, आशंका है कि कहीं बारिश रंग में भंग न डाल दे. आइए जानते हैं की आज मौसम कैसा रहेगा.
आज, 5 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 5 नवंबर को पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध छाई रहेगी. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. फिलहाल इस अवधि में दोनों ही हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
कोहरे की संभावना
प्रदेश में कई जगहों पर सुबह के समय धुंध छाने से लेकर मध्यम से घना कोहरा होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ जिले छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 15℃ से 20℃ के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. अधिकतम तापमान में भी धीरे-धीरे कमी आती जा रही है.
कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 6 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. लेकिन सुबह के समय पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर धुंध छाई रह सकती है और पूर्वी यूपी में छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है.
नोएडा-गाजियाबाद
नोएडा और गाजियाबाद जिले में भी मौसम ठंडा बना हुआ है. दिन से समय धूप खिलने के कारण हल्की गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन सुबह और रात के समय हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है. दिल्ली-NCR में तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है. आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात के समय धुंध या स्मॉग छाए रहने की संभावना है.
कैसा रहा तापमान
मुजफ्फरनगर में 15.3℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है
मेरठ में 15.6℃
नजीबाबाद में 16.5℃
बरेली में 17℃
आगरा ताज में 17.6℃, अयोध्या में 16.5℃
फुरसतगंज में 17.8℃
कानपुर शहर में 15.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट