UP Weather Today: पहाड़ों पर हो रही जबरदस्त बर्फबारी से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर कई जगह बर्फबारी देखने को मिली है, हालांकि ये हल्की बर्फबारी है लेकिन फिर भी इससे मैदानी इलाकों में पारा गिरने लगा है. यूपी की बात करें तो यहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां पर मिनिमम और मैक्सिमम टेप्रेचर में कमी आने से लोगों को कड़ाके की ठंडक का अनुभव होने लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घने कोहरे की चादर 
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बीते दिन यानी बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में दर्ज हुआ जहां पर इस सीजन की सबसे ठंडी रात गुजरी. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही यूपी में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन में धूप निकल रही है तो वहीं शाम में सर्दी बढ़ने लगती हैं.14 दिसंबर यानी आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के भाग में मौसम के शुष्क के आसार हैं. इस दौरान इन जिलों में अलग-अलग जगहों पर घने कोहरे की चादर छाए रहने की संभावना जताई गई है. 


आज की सुबह का हाल 
मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों तक यूपी में अधिकतम व न्यूनतम टेंप्रेचर में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. 15, 16 और 17,18 दिसंबर के समयावधि में मौसम के शुष्क रहने के अनुमान हैं. गुरुवार यानी आज की सुबह पश्चिमी यूपी में उत्तरी भागों में कुछ जगहों व पूर्वी यूपी के तराई इलाकों में अलग-अलग जगह पर घना कोहरा होने के आसार हैं. आज जिन जगहों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहा वो हैं- 
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर
मेरठ, बिजनौर
मुरादाबाद, रामपुर
बरेली, शाहजहांपुर
पीलीभीत, बहराइच
श्रावस्ती और बलरामपुर


बुधवार की रात 
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घटों में न्यूनतम तापमान
सबसे कम मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान- 5.4 डिग्री सेल्सियस 
बरेली में न्यूनतम तापमान- 5.5 डिग्री सेल्सियस
मेरठ में न्यूनतम तापमान- 6.4 डिग्री सेल्सियस
नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान- 7.2 डिग्री सेल्सियस
फुर्सतगंज में न्यूनतम तापमान- 7.6 डिग्री सेल्सियस
लखनऊ में न्यूनतम तापमान- 9.4 डिग्री सेल्सियस


और पढ़ें- Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के PCB हॉस्टल में बम धमाका, हथेली के उड़े चीथड़े