Lucknow News : उत्तर प्रदेश ने समाज के हर वर्ग को रोजगार देने में अभूतपूर्व प्रगति की है. यूपी की योगी सरकार ने साढ़े छह साल में छह लाख से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान कर प्रदेश के युवाओं को सशक्त किया है. मिशन रोजगार के तहत कार्य कर रही योगी सरकार निरंतर युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड कमी  
आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 में राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी थी, जो 2022-23 में घटकर 3.4 फीसदी हो गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो बेरोजगारी दर कम करने में राज्य ने अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2017-18 में यूपी में बेरोजगारी दर 6.4 फीसदी थी, जो 2022-23 से घटकर 2.6 फीसदी हो गई है. 


प्रदेश में 6 लाख युवाओं को मिला रोजगार 
इन आंकड़ों को देखें तो योगी सरकार द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चलाया जा रहा मिशन रोजगार अभियान प्रदेश में सफल रहा है. इसके जरिए गत साढ़े छह वर्ष में प्रदेश सरकार छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ी है. यही नहीं सरकार के प्रयासों का नतीजा रहा है कि प्रदेश में निजी क्षेत्र में भी निवेश बढ़ा है और नई नौकरियां एवं रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं. इससे उत्तर प्रदेश में 2017-18 के सापेक्ष 2022-23 में बेरोजगारी दर में 3.8 फीसदी की कमी आई है. 


प्रतिमाह नियुक्ति पत्र दे रही योगी सरकार
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा निरंतर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है. पुलिस विभाग में लगभग डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां दी गईं. वहीं जुलाई-अगस्त में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. अक्टूबर में ही 394 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट व उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 219 प्रधानाचार्य को सीएम ने नियुक्ति पत्र दिया. 


जून में इतने लोगों को दिया नियुक्ति पत्र 
वहीं 9 जून को 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों, 10 जून को एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टॉफ नर्सों, 17 जून को 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र व 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया. 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर नियुक्ति पत्र, 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. 


जुलाई में 510 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए 
13 जुलाई को 199 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) समेत कुल 510 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 400 नवचयनित, 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र व 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 700 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सीएम योगी ने दिया. 


Watch: अयोध्या में बन रही मस्जिद का बदला गया डिजाइन, देखें अब कैसी होगी मस्जिद