UP के 28742 गांवों में कोविड केस मिले हैं, 68% गांव संक्रमण से बचे हुए हैं: योगी सरकार
यूपी में अभी तक 01 करोड़ 19 लाख 42 हजार 983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.
लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के नए मामलों में भी कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी हो रही है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटो में राज्य में कुल 8,727 नए मामले सामने आए. जबकि 21,108 संक्रमित डिस्चार्ज हुए हैं. यूपी में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 90.6 प्रतिशत हो गई है.
68 % गांव संक्रमण से सेफ
अमित मोहन प्रसाद ने बताया ने प्रदेश के गांवों का हाल भी बताया. उन्होंने कहा कि यूपी के 28742 गांवों में हमें संक्रमण मिला है. प्रदेश में अभी भी 68 प्रतिशत गांव संक्रमण से बचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राम निगरानी समित के सदस्यों और सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो गांव संक्रमण से बचे हुए हैं, उन्हें सावधान रहकर संक्रमण से बचाए रखने की कोशिश करें. गौरतलब है कि योगी सरकार के निर्देशों पर 60 हजार निगरानी समितियां दिन-रात मेहनत कर रही हैं. 'टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट' के मूलमंत्र पर समितियों के 4 लाख सदस्य प्रतिदिन हर घर तक पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: UP को जल्द मिल सकती है 2DG दवा, CM योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश
इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन
वहीं, वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यूपी में अभी तक 01 करोड़ 19 लाख 42 हजार 983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जबकि 32 लाख 81 हजार 544 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. प्रदेश में रोजाना ढाई लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना भगाने ठेले पर हवन कुंड लेकर बस्ती में घूमे BJP नेता, शंख भी बजाया
ICU बेड की संख्या में बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में 17 करोड़ लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंची हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों का हाल-चाल लिया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में ICU बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर, जिसके बार में विशेषज्ञ चर्चा कर रहे हैं. उससे निपटने के लिए सीएम योगी ने हर जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी में ऑक्सीजन युक्त बेड बनाने के लिए निर्देशित किया है.
ये भी देखें- Viral Video: वनमानुष के मुंह से खाना छीन रहा था बंदर, यूजर्स बोले- खाने के चक्कर में बन जाती चटनी!
WATCH LIVE TV