DA Hike in UP: यूपी के राज्य कर्मचारियों को सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, इतने प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने भी महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा कर दिया है.
DA Hike in UP: योगी सरकार ने दिवाली से पहले राज्यकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते/महंगाई राहत (DA/DR) में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता व बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलेंगे. इस फैसले से 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
इतने कर्मचारियों को होगा लाभ
जानकारी के मुताबिक, इससे करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, 8 लाख शिक्षकों और पेंशनरों को लाभ होगा. इन सभी कर्मचारियों का DA 4-4 फीसदी बढ़ गया है. अभी तक राज्य कर्मचारियों को 42 प्रतिशत के हिसाब से डीए/डीआर दिया जा रहा था. 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है. इससे पहले मई महीने में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सेवारत 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों एवं 11 लाख पेंशनरों की देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर में 4 फीसदी वृद्धि करते हुए 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी करने का ऐलान किया था.
बता दें कि सरकार की ओर से साल में दो बार डीए हाइक का ऐलान किया जाता है. पहला हर साल 1 जनवरी से और दूसरा 1 जुलाई से लागू होता है. खबरों की माने तों कर्मचारियों के बढ़े हुए डीए का भुगतान एरियर के साथ अक्टूबर महीने की सैलरी में कर दिया जाएगा.
केंद्र सरकार कर चुकी ऐलान
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि का ऐलान किया था. जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.
Rampur: आजम खान की जौहर ट्रस्ट को नोटिस, 7 दिन में स्कूल और सपा कार्यालय खाली करने का अल्टीमेटम
Watch: रेव पार्टी में सांपों को जहर लाने के मामले में कैसे फंसे एल्विश यादव, यहां देखें पूरा मामला