Road Accidents in UP: उत्तर प्रदेश में हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. इन हादसों की लिस्ट में फ़तेहपुर, रुड़की और हमीरपुर भी शामिल हो गया है. फ़तेहपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से एक की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. रुड़की में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर राजस्थान के कांवड़िए की मौत हो गई. हमीरपुर में एनएच 34 में तेज रफ्तार दो ट्रकों की सीधी टक्कर होने से भीषण हादसा हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ़तेहपुर हादसा
फ़तेहपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से एक की मौत हो हई वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा नेशनल हाईवे-2 पर हुआ जब ई-रिक्शा को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. हादसे के दौरान ई-रिक्शा में तीन सवारी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह हादसा कोतवाली के नेशनल हाईवे-2 के कटोंघन टोल प्लाजा का है. 


रुड़की हादसा 
रुड़की में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर राजस्थान के कांवड़िए की मौत हो गई. इस हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. दरअसल, केंटर और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत के बीच, डीसीएम के नीचे दबने से एक कांवडिए की दर्दनाक मौत हुई वहीं एक घायल है. कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा था जब उसने साथ यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद से डीसीएम और कैंटर चालक दोनों मौके से फरार है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर उजाला फैक्ट्री हाईवे के पास यह हादसा हुआ.


हमीरपुर हादसा 
हमीरपुर में एनएच 34 में तेज रफ्तार दो ट्रकों की सीधी टक्कर होने से भीड़ण हादसा हुआ. भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लगी. आग लगने के बाद दोनों ट्रक आग का गोला छोड़ने लगे. कई घंटों तक दोनों ट्रक धू-धू जलते रहे. इस हादसे में दोनों ट्रक चालक ट्रक में फसकर जिंदा ही जल गए. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों ट्रक चलाकों को रेस्क्यू किया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक ट्रक चालक की हालत नाजुक होने के बाद उसे कानपुर रेफर किया गया है. यह घटना सदर कोतवाली इलाके के राठ तिराहे की है.