राजवीर चौधरी/बिजनौर : यूपी के बिजनौर में खूंखार गुलदार पिछले कई महीनों से सिलसिलेवार हमले करके बेगुनाहों की जान ले रहा है. अब तक गुलदार के हमले में 19 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा गुलदार तीन दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी भी कर चुका है. गुलदार के आए दिन हमले से शहरी और ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, वन विभाग के अफसर तेंदुए की तलाश में जंगल की खाक छानने में जुटे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांवों में पसरा सन्‍नाटा 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पिछले छह-सात महीनों में गुलदार खौफ का दूसरा नाम बन गया है. जिले में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है. यही वजह है कि बिजनौर में तेंदुआ आदमखोर घोषित हो चुका है. शहर हो या फिर गांव पूरा बिजनौर जिला इन दिनों खूंखार तेंदुए के आतंक से थर्राया हुआ है. पिछले कुछ दिनों से तेंदुए के हमले में तेजी आई है. शाम ढलते ही खेत खलियान से लेकर गांव की सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहता है. वहीं किसान खेतों पर काम करने से घबरा रहे हैं. गुलदार के खौफ के मारे ग्रामीण पशुओं के लिए चारा भी नहीं ला पा रहे हैं. ना ही स्कूली बच्चे पढ़ने जा पा रहे हैं. ग्रामीण तेंदुए को आम भाषा में गुलदार बता रहे हैं. 


तेंदुए ने अब तक इनको बनाया अपना निवाला 
- 17 फरवरी 2023 को नगीना गांव किरतपुर निवासी अदिति 
- 4 मार्च 2023 को नहटौर के गांव बल्लाशेरपुर निवासी अंकित 
- 18 मार्च 2023 को नगीना के काजीवाला निवासी मिथिलेश 
- 19 अप्रैल 2023 को अफजलगढ़ के सीरवासचंद निवासी तुंगल सैनी
- 23 अप्रैल 2023 की रात रेहड़ के उदयपुर चांदपुर निवासी अर्शी 
- 25 अप्रैल 2023 की रात रेहड़ के मूसापुर निवासी खुशी 
- 26 अप्रैल 2023 की सुबह राहुल 
- 21 जून को अफजलगढ़ के मोहम्मदपुर राजौरी निवासी कमलेश देवी
- 22 जून को रेहड़ के बादशाहपुर निवासी अभिजोत 
- 17 जुलाई को कोतवाली देहात गांव मखवाड़ा निवासी गुड्डी 
- 27 जुलाई को नगीना के तेलीपुरा निवासी संदीप 
- 2 अगस्त को सिकंदरपुर निवासी ब्रह्मपाल 
- 27 अगस्त 2023 को अफजलगढ़ शाहपुर जमाल निवासी गोमती 
- 28 अगस्त को नगीना के भोगपुर खदरी निवासी करन 
- 28 सितंबर को अफजलगढ़ के शाहपुर जमाल निवासी नैतिक 
- 2 नवबंर 2023 की रात बढ़ापुर क्षेत्र के खत्रीवाला निवासी पदम सिंह 
- 30 नवंबर 2023 की दोपहर को हीमपुर दीपा के सब्दलपुर रेहरा में अल्फेज 
- 18 दिसंबर 2023 को नहटौर के बड़ियोवाला में नैना 


ग्रामीणों ने दिख रहा जबरदस्‍त आक्रोश 
इधर मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ने से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. वन विभाग के अफसरों ने मजबूरन एक गुलदार को नरभक्षी घोषित जरूर कर दिया है. नरभक्षी गुलदार को तलाशने के लिए पिछले कई दिनों से बिजनौर के तेलीपुरा आस-पास के गांव में दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी से 2 हाथी पिछले कई दिन से जंगल की खाक छान कर चले गए. 


ड्रोन कैमरे लगाए गए 
वन विभाग के अफसरों का कहना है कि जिन गांव में तेंदुए की लोकेशन मिल रही है, वहां पर ड्रोन कैमरा, ट्रैप कैमरा, 30 पिंजरे नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए हुए हैं.  भले ही डर और मातम के बीच गुलदार को पकड़ने की कोशिश जारी है. 


भीमताल में 11 दिनों में 3 को बनाया निवाला 
उधर, भीमताल के पिनरो, मलवाताल और लचाना गांव में भी तेंदए का आतंक देखने को मिला है. पिछले 11 दिनों में आदमखोर तेंदुए ने तीन लोगों को अपना निवाला बना लिया है. तेंदुए के हमले से कई गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल है. ग्रामीण दहशत में हैं. प्रशासन और वन विभाग के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश साफ दिख रहा है.