Karisma Kapoor Birthday : एक समय था जब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थी और दोनों की सगाई के भी खूब चर्चे थे. लेकिन एक दिन ऐसा आया कि दोनों की सगाई टूट गई. कपूर और बच्चन परिवार के बीच ये रिश्तेदारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई. काफी सालों बाद भी करिश्मा-अभिषेक का टूटा रिश्ता और टूटी सगाई को लेकर सवाल बना रहा कि आखिर ऐसा हुआ क्यों. हालांकि कुछ वक्त पहले ही एक फिल्ममेकर ने इसके पीछे के सच का खुलासा किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक-करिश्मा की सगाई क्यों टूटी?
फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों का रिश्ता टूटने के कारण का खुलासा किया था. दरअसल, खबरों की माने तो अभिषेक और करिश्मा ने एक दूसरे को लगभग 5 साल डेट किया और फिर शादी डिसिजन पर पहुंचें. दोनों की सगाई हुई और फिर टूट भी गई. दोनों के साथ साल 2000 में आई फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया' में सुनील दर्शन ने काम किया था. ये फिल्म बुरी तरह पिट गई और दोनों का रिश्ता भी इसी के साथ खत्म हो गया.


'वे मेड फॉर ईच अदर नहीं थे'
एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन कहा था कि अभिषेक-करिश्मा के बीच रिश्ता है ये कोई अफवाह नहीं था, ये सच था. दोने शादी भी करने वाले थे और उनकी सगाई में भी उन्होंने खुद अटेंड किया था. हालांकि फिल्म की शूटिंग के समय सुनील दर्शन को ऐसा महसूस हुआ कि एक दूसरे के लिए अभिषेक-करिशमा नहीं बने. वे मेड फॉर ईच अदर नहीं थे. वे सेट पर हमेशा झगड़ते रहते थे. मैं सोचता था एक दूसके के लिए क्या ये सच में बने हैं. अभिषेक स्वीट हैं तो वही करिश्मा भी अच्छी हैं लेकिन किस्मत ने कुछ और ही सोचा था. 


दोनों बढ़ चुके हैं आगे 
करिश्मा और अभिषेक आज अपनी जिंदगी जी रहे हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन पति पत्नी हैं और दोनों की एक बेटी भी है. वहीं 2016 में पति से तलाक लेने के बाद करिश्मा भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं. उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की लेकिन शादी चल नहीं पाई.


और पढ़ें- UP Weather Live: यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिल रही राहत, ये रहा मौसम का पूरा अपडेट


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 25 June 2023: मिथुन और कन्या राशि को आर्थिक रूप से हो सकता है बड़ा लाभ, जानिए 12 राशियों का हाल


WATCH: सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को छूकर उड़ान भरते दिखे लड़ाकू विमान, देखें Super Exclusive Video