Bhojpur Holi Song 2024: होली आने में अभी समय है, इससे पहले ही भोजपुरी गानों में होली का देखने को मिलने लगा है. होली के गीतों को रंग गुलाल से सराबोर मौसम का अहसास होने लगा है. शुक्रवार भोजपुरी के दो गाने रिलीज हुए हैं. इसमें पहला है नीलकमल सिंह और नीलकमल सिंह का होली सॉन्ग 'देवरा होली मे मले साबुन' रिलीज हुआ है. वहीं  सिंगर करिश्मा कक्कर की सुरीली आवाज में गाया हुआ और एक्ट्रेस चांदनी कुशवाहा का भोजपुरी होली गीत 'कलर गुलाबी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. यह गाना रंग-गुलाल के साथ ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस गाने में खुशी कक्कर ने आवाज दी है, वहीं एक्ट्रेस चांनी कुशवाहा की अदाकारी धमाल मचा रही है. जिस वजह से दर्शकों का प्यार भी इस गाने को खूब मिल रहा है. इस होली गीत में एक्ट्रेस चांदनी कुशवाहा नाचते झूमते और गजब का डांस मूवमेंट करते हुए प्रेमी के हरकतों की उलाहना देते हुए तरह उसको समझाते हुए कह रही हैं कि...
होली में लभर तू सहाकल बाड़ा, देखतानी हम बहकल बाड़ा... सुधर जा सुधर जा, आदमी बन जा... होली में लभर तू सहाकल बाड़ा, देखतानी हम बहकल बाड़ा... अइसन काला लागता सीख आइला ह अपना भाभी से, साड़ी सरकइला बुलेटवा के चाभी से, रंग देला अंग पूरा कलर गुलाबी से...


नीचे देखें वीडियो सॉन्ग 



नीलकमल सिंह और नीलम गिरी के गाने 'देवरा होली मे मले साबुन'को रिलीज होने के बाद अब तक 4 लाख से ज्याद व्यूज मिल चुके है. वहीं भोजपुरी होली गीत 'कलर गुलाबी'को भी 3 लाखसे ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दोनों गानों को भोजपुरी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यूजर कमेंट कर गाने की तारीफ कर रहे हैं.


नीचे देखें वीडियो सॉन्ग