Bhojpuri Song 2024: भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव का नया होली गीत 'मामला चोरी के' लोगों के सामने आ चुका है. गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही हैं जबकि इस गाने को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. 
इसके वीडियो में खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस सपना चौहान के साथफुल टू धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वीडियो सॉन्ग बिग लेबल पर रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है, जोकि वीडियो में दिख रहा है. यह गाना देखने और सुनने में बहुत ही अच्छा लग रहा है. खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपने फैंस और ऑडियंस का दिल जीत लिया है. वहीं सपना चौहान अपने लुक में कातिल अदा से महफ़िल लूट रही हैं.  इस गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 


गाने में दिख रहा है कि खेसारी लाल यादव सपना चौहान के साथ रपट लिखाने पुलिस थाने पहुंच गये. यह सारा माजरा होली सॉन्ग 'मामला चोरी के' का है. खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत 'मामला चोरी के' में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की मधुर आवाज सुनकर मन मुग्ध हो जाता है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस सपना चौहान ने अपनी मोहक अदा से सबको दीवाना बना रही हैं. इस गाने के गीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं. 



16 फरवरी को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को महज 10 घंटे के भीतर ही 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस तरह से भोजपुरिया दर्शकों ने इस गाने को देखा तो जल्द ही यह एक मिलियन का आंकड़ा पार कर जाएगा. खेसारी के फैंस कमेंट कर गाने की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "जैसे बॉलीवुड का महानायक अमिताभ बच्चन हैं वैसे ही भोजपुरी सिनेमा का महानायक खेसारी भैया हैं. एक ने लिखा, इनके आवाज़ में जरुर कोई जादू है तभी तो लाखो करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. "