Bhang ke swad: सावन के महीने में लगभग रोज ही भोजपुरी बोल गीत रिलीज हो रहे हैं. जिनको दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया गाना 'भांग के स्वाद' (Bhang ke swad) रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक दिन में मिले 2 मिलियन व्यूज
खेसारी का नया बोल बम सॉन्ग 'भांग के स्वाद' (Bhang ke swad) को पसंद करने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि गाने को एक दिन के भीतर ही 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाना म्यूजिक में नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को 143K लाइक्स मिल चुके हैं जबकि भोजपुरी दर्शकों की गाने पर प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. एक यूजर ने लिखा, समुद्र बिना पानी के भोजपुरी बिना खेसारी भईया के गानों से जब तक ना सुने अच्छा ना लागेला जिओ शेर ट्रेडिंग स्टार खेसारी भईया आप गरीबों के मसीहा हैं. हर हर महादेव. एक ने लिखा, खेसारी भैया के गायकी से इनके ,दुश्मन भी झुम उठते हैं.



खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की जोड़ी जब भी गाना लाती है तो अक्सर वह गाना सुपरहिट हो जाता है. इस गाने में एक महिला सावन के मौके पर भांग बेच रही है. वह महिला कहती है, भांग ले लो, भांग ले लो. सावन में बहुत मांग है, भांग ले लो. इस पर खेसारी लाल के साथी कहते हैं लग रहा है इसमें गांजा मिला है, फिर खेसारी लाल कहते हैं, तुम्हारे भांग के स्वाद में मजा है, बड़ी ताजा है.


 खेसारी लाल का भांग के स्वाद गाना उनके पुराने गाने आम के स्वाद की धुन पर ही बना है. इस गाने को भी खेसारी लाल और शिल्पी राज के द्वारा गाया गया है. आम के स्वाद और भांग के स्वाद दोनों ही गानों की म्यूजिक और धुन बिल्कुल ही एक समान है. भांग के स्वाद गाने को खेसारी लाल ने और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इस गाने को वेब म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है.