मयूर शुक्ला/लखनऊ: बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे एक्टर होते हैं जो हर तरह के किरदार में ढल जाते हैं. फिर चाहे रोमांटिक, कॉमेडी हो या एक्शन रोल ही क्यों न हो. ऐसे ही कुछ चुनिंदा एक्टर्स में शामिल हैं जिमी शेरगिल. अपनी नई वेब सीरीज चूना के प्रमोशन में लखनऊ पहुंचे जिमी शेरगिल ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसी सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में चूना वेब सीरीज की पूरी टीम लखनऊ आई जहां पर सीरीज के बारे मीडिया से जानकारी साझा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mukhtar Ansari: फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी की कोर्ट में हुई पेशी, जज ने दी अगली तारीख


फिल्म सिटी बनने से रोजगार बढ़ेगा-jimmy shergill
यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण पर  बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार और चॉकलेटी बॉय जिमी शेरगिल ने कहा कि ऐसा होगा तो निश्चित तौर पर यहां रोजगार बढ़ेगा.  अर्थव्यवस्था में बदलाव होने के साथ-साथ लोकल प्रतिभा को मौका मिलेगा. यहां के कलाकारों के लिए अच्छी बात है. पूरे देश की फिल्म इंडस्ट्री यहां पर पहुंचेगी जिससे रोजगार भी बढ़ेगा. जिमी शेरगिल ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि लखनऊ से उनका पुराना नाता है. यहां पर कई फिल्में उन्होंने शूट की हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म बनाने के लिए अच्छा वातावरण है. शासन-प्रशासन के साथ ही यहां के लोग भी पूरा सहयोग करते हैं. 


वेब सीरीज 'चूना' के प्रमोशन के लिए लखनऊ में स्टारकास्ट
आपको बता दें कि जिम्मी शेरगिल अपनी स्टार कास्ट के साथ आने वाली वेब सीरीज चूना के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे.  जहां पर उन्होंने हजरतगंज में आम लोगों से मुलाकात भी की. इस मौके पर उनके साथ एक्टर आशिम गुलाटी एक्ट्रेस मोनिका पवार एक्टर नमित दास और डायरेक्टर पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा भी मौजूद रहे.


सीरीज 'चूना' में हैं ये कलाकार
नेटफ्लिक्स की आने वाली नई कॉमेडी ड्रामा  सीरीज चूना की टीम जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी,  नमित दास, मोनिका पंवार हैं. सीरीज़ के कहानीकार और निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्र हैं.  यह एक एक्शन ड्रामा, रोमांस, रोमांच और कॉमेडी का बेहतरीन  मिश्रण है. लखनऊ में मलिहाबाद के अलावा शहर के कई अलग-अलग लोकेशन के साथ फिल्म का बड़ा हिस्सा मुंबई में शूट किया गया है. कहानी में ज्योतिष तर्क के साथ चूना दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाएगी.  'चूना' सीरीज 3 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. सीरीज पॉलिटिकल ड्रामा, कॉमेडी और सस्पेंस का मिश्रण है. 


WATCH : कठिन समय में हिम्मत ना हारें यूपी सरकार दे रही आपको 30 हजार रुपये