Khesari New Bhojpuri Song: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके गाने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान के साथा आया खेसारी लाल यादव का गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसके बोल हैं निम्बू खरबूजा भईल 2. इस गाने का जादू भोजपुरिया दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर भी गाना गर्दा उड़ा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के नए गाने का म्यूजिक इंडस्ट्री में डंका बज रहा है. पिछले दिनों में इस गाने ने सोशल मीडिया में गजब का धमाल मचा रखा है. खेसारी लाल यादव और सपना चौहान के गाने निम्बू खरबूजा भईल 2 को 11 दिसंबर को रिलीज किया गया था. महज 10 दिनों के भीतर ही गाने पर व्यूज की रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिली है.  यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस म्यूज़िक वीडियो को अब तक 24 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 



इस म्यूज़िक वीडियो में आप खेसारी लाल और सपना चौहान के बीच का रोमांस देख सकते हैं. दोनों के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है. वीडियो के लिरिक्स के साथ-साथ दोनों का जबरदस्त डांस लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैन्स प्यार भी बरसा रहे हैं. आपको बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल और करिश्मा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने दिए हैं. इस वीडियो को वेस्ट भोजपुरी म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. 


भोजपुरी स्टार के साथ-साथ भोजपुरी गाने दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. भोजपुरी गानों की खासियत ही यही है कि इन्हें सुनते ही पैर अपने थिरकने लग जाते हैं. यही वजह है कि भोजपुरी गाने ऑडियंस सुनना सबसे ज्यादा पसंद करती है. खासतौर पर जब गाना उनके फेवरेट एक्टर खेसारी लाल यादव का हो तो गाने को धूम मचाने में ज्यादा समय नहीं लगता. एक बार फिर भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान और खेसारी लाल यादव का गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.