Khesari Song: भोले बाबा को उठाते दिखे खेसारी लाला यादव, रिलीज हुआ भक्ति से भरपूर गीत उठा भोले दानी
Khesari New Song 2023: खेसारी लाल यादव अपना नया बोलबम गीत लेकर आये हैं, जिसके बोल हैं उठा भोले दानी (Utha Bholedani). इस भक्ति गीत को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और नेहा राज (Neha Raj) ने साथ मिलकर गया है.
Khesari New Song 2023: सावन (Sawan Bol Bum Song 2023) में हर तरफ बस बोल बम की ही धूम मची हुई है. हर जगह पर भोले के गीत ही सुनाई दे रहे हैं. इसी को लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपना नया बोलबम गीत लेकर आये हैं, जिसके बोल हैं उठा भोले दानी (Utha Bholedani). इस भक्ति गीत को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और नेहा राज (Neha Raj) ने साथ मिलकर गया है. गाने को सर्वविद्या फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुना जा सकता है.
उठा भोले दानी गाना में एक महिला है जो शंकर भगवान की भक्त हैं. वह महिला शंकर भगवान को अपनी पूजा प्रार्थना से उठाने का प्रयास करती है. वह महिला अपने साथ मिठाई और कुछ वस्तुएं लेकर आती है. इस पर खेसारी लाल यादव आते हैं और बताते हैं कि भोले बाबा की भक्ति कैसे की जाती है. इसके बाद खेसारी लाल भोले बाबा का प्रसाद लेकर आते हैं और भोले बाबा को उठाने का प्रयास करने लगते हैं.
उठा भोले दानी गाने का म्यूजिक बहुत ही बेहतरीन है. गाने का लिरिक्स भी कमाल के हैं. इस वीडियो गाने में खेसारी लाल के साथ निकिता भारद्वाज नजर आएंगी. उन्होंने उस महिला का रोल किया है जो भोले बाबा को उठाने का प्रयास कर रही है. उठा भोले दानी गाना को खेसारी लाल यादव ने गाया है और उनका साथ नेहा राज ने दिया है. गाने को अखिलेश कश्यप और रविंद्र रॉक ने लिखा हुआ है.
भोले बाबा के इस बेहतरीन गाने पर दर्शकों ने भी अपने कमेंट किए हुए हैं. खेसारी लाल यादव की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा कि मंदिर बिना पुजारी के और भोजपुरी बिना खेसारी के शोभा ना देला. वहीं, दूसरे भक्तों ने लिखा कि महीना बड़ा पावन आया है शिव भक्तों का सावन आया है.