Sangharsh 2: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 (Sangharsh 2)  25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. भोजपुरिया फैंस इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का एक नया गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज किया गया है, जिसके बोल हैं 'मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई'(Makkhan Lagai Ki Dhakkan Lagai). गाने को खुद खेसारी लाल यादव और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने मिलकर गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव 'मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई' भोजपुरी सॉन्ग में मेघाश्री के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक सीन्स दिखाया गया है. गाने के वीडियो में मेघाश्री पीली और हल्के हरे रंग की साड़ी में बेहद हॉट नजर आ रही हैं. बीच बीच मे मेघाश्री ने वेस्टर्न आउटफिट भी पहने के दर्शकों पर बिजली गिराई हैं. मेघाश्री की अदाओं पर खेसारी भी फिदा नजर आ रहे हैं.


खेसारी रोमांटिक अंदाज में कहते हैं कि 'धनि लागल बा भुखवा ई प्यार के, तनि खाये द भतवा भतार के... हमहू बानी ताजा अउर तू हूं होजा ताजा जी...' तो  इस पर मेघाश्री जवाब देते हुए कहती हैं कि  'मक्खन लगाई कि ढक्कन लगाई, बताई ए राजा जी...


गाने को बैंकॉक के पटाया शहर की कई खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है. जिसमें कभी खेसारी और मेघा रिसोर्ट में नाचते गाते नजर आ रहे हैं तो कभी छत या फिर कार म्यूज़ियम में दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल याद और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गया है. इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है. बता दें हाल ही में खेसारी लाल यादव के कई बोलबम सॉन्ग भी रिलीज हुए हैं, जिनको भोजपुरिया दर्शकों खूब पसंद कर रहे हैं. 


WATCH VIDEO - नीचे देखें वीडियो सांन्ग