Poonam Pandey Death News: एक्ट्रेस, हिरोइन और मॉडल पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उनको सर्वाइकल कैंसर था. इस बारे में उनके ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी गई है. पूनम पांडे के निधन की खबर हर किसी को हैरान करने वाला है. 


पूनम पांडे (Poonam Pandey) से संबंधित एक सोशल मीडिया पोस्ट यह खबर जमकर वायरल हो रही है. जिसके मुताबिक सर्वाइकल कैंसर से उनका निधन हुआ. उन्हीं के इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनसे जुड़ी ये पोस्ट शेयर की. ये पोस्ट देख लोग भी हैरान हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि सुबह हमारे लिए बहुत ही मुश्किल और दुखद साबित हुई. ये बताते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है कि अपनी प्यारी पूनम पांडे को हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है. उनके संपर्क में जो भी आया था. वह उनसे बहुत ही प्यार से मिला. इस दुख की घड़ी में हम निजता की मांग करते हैं.

 

'लॉकअप' (Lock Upp) स्टार पूनम पांडे (Poonam Pandey) की इंस्टाग्राम पोस्ट-