Chhath Song:`सड़िया पियरिया लइहा हो..` शिल्पी राज के धमाकेदार छठ गीत को बंपर रिस्पांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो सॉन्ग
Bhojpuri Chhath Song: छठ पर भोजपुरी के कई धमाकेदार गीत रिलीज हो चुके हैं. ऐसा ही एक और नया गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसे ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने भक्ति भाव से गाया है.
Shilpi Raj Chhath Song: छठ का त्योहार दो दिन बाद है. लेकिन इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं. सूर्यदेव को समर्पित इस व्रत में श्रद्धा भक्ति के साथ सूर्य देव की उपासना की जाती है. इस साल छठ पूजा महाव्रत 5 नवंबर से शुरू हो रहा है और 8 नवंबर की सुबह समाप्त होगा. छठ पर भोजपुरी के कई धमाकेदार गीत रिलीज हो चुके हैं. ऐसा ही एक और नया गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसे ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने भक्ति भाव से गाया है.
व्रत में जिन चीजों की जरूरत होती है, उनकी शॉपिंग की जा रही है. ऐसे एक युवती छठ पूजा करने की तैयारी कर रही है और अपने से पूजा में लगने वाली वस्तुओं को बाजार ले आने की बात कर रही है. इस पर बना धमाकेदार छठ गीत सड़ियां पियरिया लईहा हो' रिलीज किया गया है. जिसने आते ही धमाल मचा दिया है. इस जबरदस्त छठ गीत को महज 24 घंटे के भीतर ही 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट कर इस गीत की तारीफ कर रहे हैं.
इस गीत को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने भक्ति भाव से गाया है. उनकी सुरीली आवाज में यह गीत सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं. वह नव विवाहिता गृहणी के लुक में सबका मन मोह रही हैं. वह अपने घर की छत को पानी से धो रही हैं और झाड़ू से सफाई कर रही हैं. तभी नीचे गली में देखती हैं कि लोग छठ पूजा की सामाग्री लेकर आ जा रहे हैं.
इसके बाद वह अपने पति से भी बाजार जाकर सब सामान ले आने को कहती है। काजल त्रिपाठी बड़े भाव से अपने पति से कह रही है कि...'भूखल बानी छठ पूजा होई विधिवत, फलहरिया लईहा, ये राजा हो सड़ियां पियरिया लईहा हो, राजा हो चौमुख दियारिया लईहा हो...' गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर रिलीज किया गया है.
देखें वीडियो सॉन्ग