Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेनिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का एक और धमाकेदार भोजपुरी गाना रिलीज हो चुका है. जिसके बोल हैं 'कपरा में परल बा रूसी', इसमें उनका साथ सर्वेश सिंह ने दिया है. वीडियो सॉन्ग में अभिनेत्री लवली काजल के लटके झटकों ने दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे हैं. इस गाने में पत्नी पत्नी के बीच मीठी नोकझोक देखने को मिल रही है. गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल ने सर्वेश सिंह के साथ गजब का जुगलबंदी की है. देसी लुक में कलर फुल ब्लू साड़ी पहने बिजली गिरा रही हैं. उनका डांस मूमेंट और अदाकारी कमाल का है,  इस गाने के वीडियो की शुरुआत ही गांव की छटा से मन मोह रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि शादीशुदा लवली काजल देसी स्टाइल में साड़ी पहने दुआर बुहार रही हैं और पति सर्वेश सिंह साईकिल साफ करके बाजार जाने वाले हैं. यह देखकर लवली काजल उनके पास आती हैं और अपने पति सर्वेश से शैम्पू की बोतल खरीद कर ले आने की बात कहती हैं.


इस पर सर्वेश सिंह चिढ़ाते हुए लवली काजल से कहते हैं कि 'तेल गमकउआ मांगेलु ए फुहरो, देखला में लागेलु साचहु छछुनरो... कहिया के नहाइले हउ ए दादा... तेल गमकसी... खुभुर खुभुर सइयां जी खजुआवत तानी रात भs, कपरा में परल बाटे रूसी...'  सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज के मधुर स्वर में गाये इस गीत के वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल और सर्वेश सिंह ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है.


नीचे देखें वीडियो सॉन्ग