Vrindavan (Mathura): उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित बांकेबिहारी मंदिर में अपने ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. मंदिर के बाहर घंटों तक लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है. कुछ भक्तों को तो अपने भगवान के दर्शन करने का मौका भी नहीं मिल पाता और वह नाराज होकर मंदिर से वापस लौट रहे है. लेकिन अब श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन ने मंदिर के दर्शन समय में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं. इससे सभी भक्त ठाकुर जी के दर्शन कर सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ नियत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ऑनलाइन दर्शन के लिए मीटिंग की थी. इसके बाद प्रशासन और सेवायतों में सहमति बनी है. प्रशासक को पत्र दिया जाएगा. ऑनलाइन की व्यवस्था में एक घंटे में पांच हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे. बांकेबिहारी मंदिर में आनलाइन पंजीकरण से दर्शन कराने को जिला प्रशासन की मंदिर सेवायतों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में सहमति बन गई है. अब मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां अर्जी देकर आनलाइन और आफलाइन व्यवस्था से दर्शन की मांग होगी. नई व्यवस्था में हर घंटे हर पांच हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था कराने की है. 


ये खबर भी पढ़ें- Kashi Gyanvapi Mosque: काशी के केस में भी ASI की रिपोर्ट टर्निंग प्वाइंट, अयोध्या की तरह सुप्रीम कोर्ट के रुख पर टिकी नजर


पर्यटक सुविधा केंद्र में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने सेवायतों संग बैठक कर मंदिर में भीड़ नियंत्रण के उपायों पर मंथन किया. इसमें भीड़ नियंत्रण के लिए आनलाइन पंजीकरण व्यवस्था लागू करने के साथ ठाकुरजी के दर्शन समय में बढ़ोतरी और मंदिर के जगमोहन में ठाकुर जी को विराजित करने पर सेवायतों से राय ली गई. 


सेवायतों ने प्रशासन की तीनों योजनाओं पर सहमति देने के साथ इसकी अनुमति मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन से लेने की बात कही. कहा, मंदिर प्रबंध कमेटी गठित नहीं है और वर्तमान में हर व्यवस्था मथुरा मुंसिफ द्वारा की जा रही है. ऐसे में, उनकी अनुमति के बिना व्यवस्था लागू नहीं की जा सकती. इस पर डीएम और एसएसपी ने दोनों पक्षों से एकराय होकर सिविल जज जूनियर डिवीजन से सहमति लेने पर सहमति जताई. 


डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा, आनलाइन पंजीकरण निश्शुल्क होगा. श्रद्धालु वेबसाइट और एप के जरिए अपनी बुकिंग करवा सकते हैं. डीएम ने कहा कि सेवायतों के साथ सहमति बनाकर हम अदालत के समक्ष अपना प्रस्ताव रखेंगे. डीएम ने बताया, बैठक के बाद आनलाइन और आफलाइन व्यवस्था लागू करने का चयनित एजेंसी एचडीएफसी लिमिटेड के अधिकारियों ने सेवायतों के सामने प्रजेंटेशन रखा.