मथुरा में डॉक्टर दंपति के कोरोना पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप, दो दिनों पहले लिया था दोनों का सैंपल
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के कोसीकलां कस्बे में एक निजी अस्पताल के संचालक चिकित्सक दंपति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के कोसीकलां कस्बे में एक निजी अस्पताल के संचालक चिकित्सक दंपति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लाइफ लाइन नर्सिंग होम के संचालक दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉ अनुराग अग्रवाल और डॉ सीमा अग्रवाल कोरोना संक्रमित हुए. दो दिनों पहले दोनों का सैंपल लिया गया था. कोसीकलां के आर्यनगर में लाइफ लाइन नर्सिंग होम है. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोसीकलां में एक नर्सिंग होम के संचालक एवं उनकी पत्नी को कुछ लक्षणों के चलते संशय हुआ तो उन्होंने शंका निवारण के लिए अपने नमूने दिल्ली में एक निजी प्रयोगशाला को भेजा. देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही संक्रमित हैं.
यह जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी शेरसिंह ने आगे की कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके पर रवाना कर दी है जो संक्रमित चिकित्सक दंपति को पृथक-वास में रखने के साथ ही उनके संपर्क में आए सभी लोगों को भी अलग रखेगी.
प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3373, अब तक 74 की मौत
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम 6 बजे जारी स्टेट हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के अब तक 3373 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1499 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. शनिवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1800 है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 74 मौतें हुई हैं.