कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: मोबाइल और इंटरनेट सस्ता होने के बाद हमारी जिंदगी में इनकी उपयोगिता बढ़ी जरूर है, लेकिन बच्चों के हाथ में इनका होना कितना खतरनाक हो सकता है, ये जानने के लिए मथुरा से आई ये खबर हर मां-बाप के लिए पढ़नी बेहद जरूरी है. खासकर अगर घर में बच्चे क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे शोज के शौकीन हैं, तो उनकी पसंद को लत नहीं बनने दें क्योंकि मथुरा में एक नाबालिग ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और उसे इसका आइडिया मिला क्राइम पेट्रोल से. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे किया पिता का कत्ल 
घटना 2-3 मई की दरम्यानी रात की है. मनोज मिश्रा नाम के शख्स की उसके नाबालिग बेटे ने हत्या कर दी. हत्या से पहले मनोज मिश्रा ने अपने बेटे और बेटी को डंडे से मारा था. इसी बात से गुस्सा होकर नाबालिग ने अपने पिता के सर पर पूरी ताकत से लोहे की रॉड दे मारी. उसके गिरने के बाद बेटे ने कपड़े से पिता का चेहरा ढककर दोनों हाथों से उसका गला घोंट दिया, ताकि फिंगर प्रिंट्स न आ सकें. इसके बाद शव को छिपाने के लिए बेटे ने मां की मदद ली. देर रात करीब 2-3 बजे मां की मदद से उसने शव को स्कूटी से ले जाकर एक खाली प्लॉट में एसिड और पेट्रोल डालकर जला दिया. घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए मृतक पिता की चप्पल,चश्मा, माला और बीड बैग को जले हुए शव के पास ही फेंक दिया गया जबकि लोहे की रॉड को दूर ले जाकर फेंक दिया. इसके अलावा जो भी चीजें इस पूरे कांड में इस्तेमाल हुईं, उन्हें जला दिया गया. 


VIDEO: बर्थ डे पार्टी में चल रहा था गाना-बजाना, तभी हो गया ऐसा हादसा !


 


हत्या से पहले 100 बार देखा क्राइम पेट्रोल 
कई महीने बाद मथुरा-वृंदावन पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. यूं तो नाबालिग ने काफी शातिर तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया लेकिन उसके मोबाइल ने पूरी कहानी कह दी. पिता की हत्या से पहले बेटे ने मोबाइल पर 100 बार क्राइम पेट्रोल का एपिसोड देखा था. इसी प्रोग्राम से उसने अपराध करने और उसको छुपाने की तरकीब सीखी.


हत्या के बाद महीने भर बाद लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
नाबालिग बेटे के अपराध में उसकी मां ने पूरा साथ दिया. पति की मौत के करीब महीने भर बाद बेटे के साथ उसने पति के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस को जब मृतक का सामान मिला तो दोनों उसकी शिनाख्त करने भी गए. 


पुलिस से पूछताछ में मां-बेटे ने कुबूला जुर्म 
पूरी घटना का खुलासा होने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो अभियुक्त मां और बेटे ने पहले तो एक जैसे ही बयान दिए लेकिन कई राउंड की पूछताछ होते-होते उन्होंने वे अपनी कहानी से भटकने लगे. जब पुलिस के सामने उनकी हिम्मत टूटी तो ये खौफनाक कहानी सामने आई. नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसे अपराध करने और छिपाने की जानकारी क्राइम पेट्रोल और इसी तरह के सीरियल्स से मिलती थी. वो अच्छी तरह जान गया था कि किस तरह चतुराई से वारदात को अंजाम देकर साक्ष्य नष्ट किए जाते हैं. 


watch live tv