Mathura News: खूंखार रंगा-बिल्ला को उम्रकैद, मथुरा में दो सर्राफा कारोबारियों की दिनदहाड़े हत्या से दहल उठा था मथुरा
Mathura News: मथुरा में मयंक ज्वेलर्स लूटकांड में कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया है. इसमें 7 बदमाशों को आजीवन कारावास दिया गया है. वहीं दो आरोपियों को दस दस साल की सजा का ऐलान किया है.
मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा के मयंक ज्वेलर्स लूटकांड में अदालत का बड़ा फैसला सामने आया है. इसमें रंगा-बिल्ला, चीनी समेत 7 बदमाशों को आजीवन कारावास और दो आरोपियों को दस दस साल की जेल की सजा सुनाई गई है. दरअसल, मथुरा में शहर कोतवाली क्षेत्र में हुए बहुचर्चित सर्राफा हत्याकांड में रंगा-बिल्ला सहित 9 बदमाशों को कोर्ट द्वारा बीते दिन दोषी करार दिया गया. स्पेशल जज ब्रह्मतेज चतुर्वेदी ने इस सनसनीखेज हत्याकांड मामले में सभी आरोपियों को दोषी पाते हुए अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था. अब गुरुवार को इन दोषियों के खिलाफ सजा का ऐलान किया गया है.
क्या था मामला
15 मई, 2017 को सर्राफा करोबारी मयंक जैन के यहां इन दोषियों ने लूटकांड को अंजाम दिया और इस वारदात में रंगा-बिल्ला ने सर्राफा कारोबारी मेघ के साथ ही विकास अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात में दो लोग जख्मी भी हुए थे.