Dharamsansad News/कन्हैया लाल शर्मा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ट्रस्ट के तत्वावधान में एक धर्म संसद का आयोजन किया गया. इस धर्म संसद में साधु-संतों ने हुंकार भरते हुए पूरे ब्रज मंडल के 10 जिलों में शराब, मीट और अंडे की बिक्री के साथ-साथ पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. आपको बता दें कि ब्रज मंडल में आने वाले 10 जिले मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, गौतम बौद्ध नगर, बुलंदशहर और कासगंज हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 बड़े प्रस्ताव हुए पारित 
इस धर्मसंसद ने देश के बड़े साधु-संतों ने मिलकर 6 बड़े प्रस्ताव पारित किए हैं. यह धर्मसंसद श्री कृष्ण साधक ट्रस्ट के सभागार में आयोजित की गई थी. इसके बाद अब इन प्रस्तावों को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. पीपा पीठाधीश्वर बाबा बलराम दास की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय धर्म संसद की शुरुआत साधु संतों ने भगवान लड्डू गोपाल के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की. इसके बाद धर्म संसद में शामिल साधु संत और धर्माचार्यों ने विभिन्न प्रस्ताव रखे. जिनको सभी ने ध्वनि मत से पारित किया.


संपूर्ण ब्रज मंडल होगा तीर्थ स्थल
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार संपूर्ण ब्रज मंडल को तीर्थ स्थल घोषित करें. इसके साथ ही अंडा, मांस, मदिरा की बिक्री और प्रतिबंध लगाया जाए. संत स्वामी रमेशानंद गिरी ने बताया कि NRC कानून, समान शिक्षा कानून, जनसंख्या नियंत्रण कानून एवं लव जिहाद नियंत्रण कानून तत्काल प्रभाव से लागू हो.


गौ माता राष्ट्र माता बनें
धर्म संसद में शामिल छगन दास राठौर ने प्रस्ताव रखा कि पुरातत्व विभाग जल्द से जल्द शाही ईदगाह का सर्वे किया जाए. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से वहां नमाज बंद की जाए. इसके साथ ही शाही ईदगाह और मीना मस्जिद को तत्काल हटाया जाए. धर्म संसद की अध्यक्षता कर रहे पीपा द्वाराचार्य बाबा बलराम दास महाराज ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि देश में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए. उत्तर प्रदेश सरकार गौ माता को महाराष्ट्र सरकार की तरह राज्य माता का दर्जा दे. जिससे गौवंश की रक्षा की जाए.


देशभर से आए साधु-संत
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि धर्म संसद में मथुरा वृंदावन के अलावा देश भर से साधु संत शामिल होने के लिए पहुंचे. धर्म संसद में आए सभी 6 प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किए गए हैं. इन सभी प्रस्तावों को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. धर्म संसद का संचालन आचार्य बद्रीश ने किया.


और पढ़ें - बांकेबिहारी जी के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों भारी भीड़, बदला ठाकुर जी के दर्शन का समय


और पढ़ें - झांसी में आयुर्वेद का धंधा छोड़ बने संन्यासी, इस्कॉन बनाकर सैकड़ों कृष्ण मंदिर बनाए


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mathura News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!