Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी जी के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों भारी भीड़, बदला ठाकुर जी के दर्शन का समय
Banke Bihari Mandir Vrindavan News: बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ी. रविवार को भी भीड़ को लेकर आपाधापी मची रही.
Banke Bihari Mandir News, मथुरा: वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में आज शनिवार को भक्तों की वैसे भीड़ उमड़ी, आज भीड़ का दबाव कम नहीं हो सका. भीड़ से हालात बिगड़ते रहे और घंटों श्रद्धालु मंदिर की ओर रेंगते रहे. विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर तक पहुंचने में लोगों को डेढ़ घंटे के करीब समय लग गया. मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं के ठहराव से स्थित बदतर होती चली गई. मंदिर की गलियों में सुबह से शाम तक आपाधापी बनी रही.
श्रद्धालुओं के ठहराव से व्यवस्था खराब
भक्तों की भारी भीड़ ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में वीकेंड की सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंची और मंदिर के रास्तों में बैरियर पर श्रद्धालुओं को पुलिस ने रोकना शुरू किया, हालांकि, हालात और भी बदतर होते चले गए. श्रद्धालुओं का दबाव इतना ज्यादा बना रहा कि उन्हें मंदिर की आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है थी क्योंकि मंदिर के अंदर ठहराव खत्म ही नहीं हो पा रहा था. मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं के ठहराव से व्यवस्था खराब होने लगी और गलियों में भारी भीड़ का दबाव बढ़ता चला गया. मंदिर चबूतरे पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं में आपाधापी सा माहौल हो गया का माहौल हो गया.
मंदिर के दर्शन का ये है समय
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सेवायत श्रीनाथ गोस्वामी ने जानकारी दी कि शरद ऋतु में ठाकुरजी के दर्शन का समय, भोग राग और पोशाक में रविवार से बदलाव हो चुका है. हल्के गर्म कपड़ों की पोशाक दीपावली के बाद से ठाकुर जी धारण कर रहे हैं. ठाकुरजी को भोग में भी सूखे मेवा की मात्रा में बढ़ा दी गई है. ठाकुरजी को सर्दी से बचाव के लिए फूलों की माला की जगह मोदी हार अर्पित किया जाएगा. ठाकुरजी को फूलों से दूर रखा जाएगा और न तो फूलों से मंदिर में सजावट की जाएगी. बांकेबिहारीजी मंदिर में सुबह के 8.45 से दोपहर 1 बजे तक और शाम के 4.30 से लेकर रात 8.30 तक ठाकुर जी के दर्शन किए जा सकेंगे.
और पढ़ें- यमुना किनारे बसेगा नया 'मथुरा वृंदावन', दिल्ली-नोएडा के नजदीक होगा सपनों का ये शहर
और पढ़ें- Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट, धमाकों से गूंजता रहा इलाका, 10 कर्मचारी झुलसे