Chandrodaya Mandir: कृष्णनगरी मथुरा में इस समय एक बड़े मंदिर, चंद्रोदय मंदिर, को बनाने का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है. इस मंदिर की खास बात ये है कि ये दुनिया के सबसे ऊंचे मंदिरों में से एक होगा. मंदिर के दर्शन ऐसे होंगे कि भक्त बस देखते रह जाएंगे. आने वाले समय में भक्त बड़ी संख्या में इस मंदिर को देखने आया करेंगे. सूत्रों ने बताया कि ये मंदिर बुर्ज खलीफा की ऊंचाई का होगा. गौरतलब है कि इस मंदिर से सीधे ताजमहल को भी देखा जा सकेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मंदिर का निर्माण कार्य इस्‍कॉन यानी अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ करवा रहा है. विदित हो कि 10 साल पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसकी आधारशिला रखी थी. मिली जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में कुल 166 मंजि‍लें होंगी. यही नहीं मंदिर की लंबाई 700 फुट होगी. ये कुतुब मीनार से भी तीन गुना लंबा होगा.


इस मंदिर के निर्माण के साथ ही कई विश्व रिकॉर्ड बन जाएंगे. खास बात ये कि मंदिर की नींव बुर्ज खलीफा की नींव से भी तीन गुना गहरी है. दिखने में मंदिर किसी पिरामिड की तरह लगेगा. इसकी सबसे ऊंची मंजिल का नाम ब्रज मंडल दर्शन होगा. मंदिर के चारों ओर श्रीमद्भागवत और अन्य शास्त्रों में वर्णित 12 वन बनाए गए हैं.


इस मंदिर को घूमने में भक्तों को तीन से चार दिन का समय लगेगा. मंदिर में कुल 511 खंभे हैं. जो कि मंदिर के 5 लाख टन भार को उठाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक ये मंदिर सबसे आधुनिक मंदिर है. जिसमें 4D टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल होगा. यहां पर देवलोक और देवलीलाओं के दर्शन भी होंगे. इसके अलावा मंदिर में लाइब्रेरी, पार्क ,लाइट एंड साउंड शो भी होगा.


यह भी पढ़ें- 


Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी जी के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों भारी भीड़, बदला ठाकुर जी के दर्शन का समय


ISKCON: कौन हैं इस्कॉन के संस्थापक, झांसी में आयुर्वेदिक दवा का बिजनेस छोड़ वृंदावन में बसे, फिर अभयचरण कैसे बने भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!