Actor Mushtaq Khan Kidnap Case (राजवीर सिंह): फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी लवी पाल को रविवार देररात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी अपहरण कांड का मास्टरमाइंड घायल हुआ है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि लवी पाल का एक साथी अंकित पहाड़ी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थाना कोतवाली शहर इलाके के मंड़ावर मार्ग का मामला है. बदमाश लवी पाल पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलाखों के पीछे जा चुके हैं 6 आरोपी
बिजनौर पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर कई टीम गठित कर गिरोह का सरगना लवीपाल को खोजने में पुलिस एड़ी चोटी का ज़ोर लगा  रखा था. देर रात लवी पाल को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया. उसका एक साथी अंकित पहाड़ी पुलिस को चकमा देने मे कामयाब हो गया. इस कांड के 6 आरोपी पहले ही जेल जा चुके.


जाने-माने फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर मुश्ताक अहमद खान और कॉमेडियन सुनील पाल को इवेंट कराने के नाम पर झूठी साजिश रच कर अपहरण की वारदात को अंजाम देकर बंधक बनाकर लाखों रुपए की फिरौती वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. फिल्म अभिनेता मुश्ताक अहमद खान के मैनेजर शिवम यादव के पास 15 अक्टूबर 2024 को राहुल सैनी नाम के शख्स की कॉल आई कि मेरठ के कुछ लोगों को सम्मानित करना है, हालांकि राहुल सैनी ने बुकिंग करने के लिए एडवांस पेमेंट भी भेजी.


20 नवंबर 2024 को एक्टर मुस्ताक अहमद खान मुंबई से दिल्ली फ्लाइट के जरिए दिल्ली पहुंच गए. किडनैपर कैब बुक कराकर एक्टर मुश्ताक अहमद खान को मेरठ ले आए. इस बीच दूसरी कार करके किडनैपर सीधे बिजनौर ले आए, जहां पर एक कमरे में मुश्ताक़ को बंधक बनाकर रखा गया.अपहरणकर्ताओं ने मुस्ताक से लाखों रुपए की फिरौती वसूली.


20 व 21 नवंबर की रात को मुस्ताक किडनैपर को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. मुस्ताक अपनी जान बचाकर सीधा दिल्ली से अपने घर मुंबई चले गए. वारदात को कई दिन बीत जाने के बाद यानी 9 दिसंबर 2024 को मुश्तक का मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर कोतवाली शहर में एक नामजद राहुल सैनी व एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण फिरौती बंधक बनाने व जान से मारने का केस दर्ज किया.


दरअसल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा पूरा मामला उस वक्त उजागर हुआ जब जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल को हरिद्वार में इवेंट कराने के नाम पर किडनैपर्स ने पैंतीस हज़ार रुपए एडवांस देकर बुकिंग कराई थी ।हास्य कलाकार सुनील पाल समय पर घर नहीं लौटे तो सुनील पाल की पत्नी को चिंता सताने लगी उन्होंने पश्चिम मुंबई के शांताकुर्ज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ।इधर मुंबई पुलिस हरकत में आई तो किडनैपर्स के चेहरे बेनकाब होने लगे.


मुंबई पुलिस जांच करते-करते सर्राफा की दुकान मेरठ जा पहुंची. जहां पर किडनैपर व सुनील पाल की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. किडनैपर की फोटो की जब शिनाख्त की गई तो वह जनपद बिजनौर के रहने वाले निकले. मुंबई ,मेरठ, बिजनौर पुलिस का भी सहारा लिया गया तो मालूम पड़ा कि लवीपाल नाम का गिरोह का सरगना पूरे कांड का मास्टरमाइंड है. दूसरा किडनैपर भी बिजनौर का ही रहने वाला है जिसका नाम अर्जुन कर्णवाल है.


यह भी देखें - Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़, पंजाब को दहलाने वाले खालिस्तान के तीन आतंकी ढेर


यह भी देखें - Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर, पंजाब को दहलाने वाले तीन खालिस्तान आतंकी ढेर