Baghpat News: मन्नत पूरी होने पर मां-बाप ने मंदिर में दान किया 9 महीने का बच्चा, 2 साल बाद मिलेगी मंदिर की गद्दी
Baghpat : बागपत जिले में मंगलवार को आस्था और विश्वास की पराकाष्ठा देखने को मिली. दंपती ने मन्नत पूरी होने के बाद समारोहपूर्वक अपने बेटे को मंदिर को दान में दे दिया.
कुलदीप चौहान/बागपत : बागपत जनपद के किशनपुर बराल गांव से बच्चे को दान देने का मामला सामने आया है. जहां माता-पिता ने अपनी खुशी से 9 महीने के बच्चे को मंदिर में दान कर दिया है. मंदिर में दान करने के बाद माता-पिता काफी खुश हैं और अपने आप को भाग्यशाली बता रहे हैं.
क्या था पूरा मामला
दरअसल यह मामला बागपत के किशनपुर बराल गांव का है जहां एक माता-पिता आरती और मोनू ने अपने 9 महीने के बच्चे को बाबा महावीर गिर मंदिर में दान कर दिया है. बच्चे की मां आरती ने बताया की उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि दो बच्चे होने पर वो एक बच्चे को मंदिर मे दान कर देंगे जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया.
बच्चे को सौंपी जाएंगी मंदिर की गद्दी
बच्चे को मंदिर मे दान देने के बाद माता पिता भी काफी खुश दिखाई दे रहे है. बच्चा जब दो साल का हो जाएगा तब वापस मंदिर मे लौट जाएगा और अपनी सेवा देगा. जिसके बाद बच्चे को इस मंदिर की गद्दी सोप दी जाएगी. वहीं मंदिर से जुड़े स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में इसी तरह से गद्दी कों सौंपने की प्रक्रिया चली आ रही है. जिसकी मन्नत पूरी होती है तो बच्चा दान करके इस मंदिर की गद्दी पर बैठाया जाता है.
ये भी पढ़े- Kannuj News: थूक लगाकर मसाज, यूपी में सैलून कर्मी का वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल