Baghpat Hindi News/कुलदीप चौहान: बागपत के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें क्रेन और बाइक की टक्कर के बाद बाइक में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण बाइक सवार शाहनवाज और नौशाद की बाइक चलती हुई क्रेन में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई. देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जल गई और शाहनवाज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, नौशाद गंभीर रूप से झुलस गया.


घटनास्थल पर स्थिति
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पास हुई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और झुलसे युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. 


पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजिबिलिटी कम होने और सुरक्षा उपायों की अनदेखी को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है.