Bijnor News: यूपी के बिजनौर के खलीफा कॉलोनी में 10 नवंबर की रात एक मकान में तीन शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों की पहचान की, जिनमें एक बुजुर्ग दंपति मंसूर (60 वर्ष), उबैदा (62 वर्ष) और उनका बेटा याकूब (24 वर्ष) शामिल थे. तीनों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने गहन जांच शुरू की और कई टीमें इस मामले में जुटी गई. मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक याकूब का दोस्त नाजिम ही हत्यारा था. नाजिम और याकूब चोरी करते थे, और चोरी के सोने के बटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था.


एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि घटना से पहले नाजिम और याकूब एक पार्टी में शामिल हुए थे, जहां दोनों ने साथ में डांस भी किया. रात लगभग डेढ़ बजे, दोनों अपने घर लौटे, जहां नाजिम ने याकूब से झगड़ा किया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बाद में, उसने याकूब के माता-पिता, मंसूर और उबैदा की भी चाकू से हत्या कर दी. नाजिम ने याकूब के घर में छिपे चोरी के सोने की तलाश की और फिर वहां से फरार हो गया.


इसे भी पढे़: Meerut News: चौखट से लटका मिला सुभारती यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर का शव, दोस्त को भेजे लास्ट मैसेज में लिखी ये बात


 


इसे भी पढे़: Meerut News: जल्‍लाद है या इंसान! मेरठ में कुत्‍ते के पांच पिल्‍लो को जिंदा जलाया