Kumar Vishwas in Meerut: मेरठ महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास के बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वे कहते सुने जा रहे हैं कि अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनाक्षी-जहीर की शादी से जोड़ा बयान
डॉ. विश्वास का यह बयान सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम लिए बिना यह टिप्पणी की, मेरठ महोत्सव में श्रोताओं ने इसे बड़े ध्यान से सुना और इस पर तालियां भी बजाईं।


काव्य से सजा कार्यक्रम
इस कवि सम्मेलन में हास्य, रोमांस और देशभक्ति का भरपूर संगम देखने को मिला. डॉ. कुमार विश्वास की कविताएं जैसे  कोई दीवाना कहता है और जो धरती से अंबर जोड़े ने युवाओं का दिल जीत लिया. उनकी प्रेमभरी कविताओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. 


सुदीप भोला और कविता तिवारी की प्रस्तुति
कवि सुदीप भोला ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. उनकी कविता "इंस्टाग्राम चलाती है, दिनभर रील बनाती है" पर दर्शकों ने जमकर ठहाके लगाए. 
वहीं, कवयित्री कविता तिवारी ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत कविता "मैं भारतवर्ष की बेटी हूं, मुझे मालूम है मरने से पहले मर नहीं सकती" प्रस्तुत की.


विनीत चौहान की तीखी कविता
कवि विनीत चौहान ने बांग्लादेश की राजनीति और इतिहास पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा
 कि जिनकी आजादी भारत की सेना की कुर्बानी है, उन अहसास फरामोशों की कितनी क्रूर कहानी है
इस कविता पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई. 


इसे भी पढे़ं:  
मेरठ महोत्सव में आज लगेगा सितारों का मेला, हेमा मालिनी से लेकर कुमार विश्वास तक जमाएंगे महफिल


Meerut Stampede: हाथरस हादसे से सबक लेते तो मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा में ये न होता... तब 123 श्रद्धालुओं की गई थी जान