खुल गया 20 रुपये में गंजों के सिर पर बाल उगाने का खेल! घनी जुल्फों का ख्वाब लिए मेरठ में लगी थी लंबी लाइन
Meerut News: गंजों के सिर पर दवाई लगाकर बाल उगाने के बारे में आपने भी खबरों और सोशल मीडिया पर खूब देखा-पढ़ा होगा. बाल उगाने का दावा सुनकर लोग लंबी लाइन में खड़े होकर दवा लगवाने पहुंचे थे.
मेरठ: मेरठ जिले में गंजे लोगों के सिर पर बाल उगाने का दावा कर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बिजनौर और दिल्ली के रहने वाले हैं. बीते कई दिनों से गंजेपन की दवा मिलने का दावा सुनकर लोगों की भारी भीड़ यहां देखने को मिली थी. दवाई लगाने के लिए लोगों को लाइन में खड़ा किया गया. दावा किया गया कि इस दवा को लगाने से उनके सिर पर बाल आ जाएंगे.
मेरठ ही नहीं दिल्ली से लेकर हरियाणा और उत्तराखंड के लोगों को भी आरोपियों ने ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये कमा चुके हैं. प्रहलाद नगर के रहने वाले शादाब राव ने इस धोखाधड़ी की शिकायत की. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने बाल उगाने की दवा और तेल दिया था. जिससे कई लोगों को खुजली और एलर्जी की परेशानी हुई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
क्या है पूरा मामला?
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन है. यहां शौकत बैंकट हॉल में बिजनौर का रहने वाले सलमान और अनीस अपने साथियों के साथ यहां गंजों के सिर पर बाल उगाने का दावा कर दवाई लगा रहे थे. दवाई लगाने का दिन भी तय कर रखा था, मेरठ में रविवार और सोमवार को दवाई लगाते जबकि दिल्ली के मंडोला में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाती थी.