मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की मिली लाशें, पत्थर काटने की मशीन से काटा गया गला
Meerut News: मेरठ के लिसाड़ीगेठ थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन के एक घर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इसमें बच्चों के शव भी शामिल हैं. परिवार बीते रोज से लापता था.
Meerut News: लिसाड़ी थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी. बृहस्पतिवार शाम को उनके शव घर के एक कमरे में बेड और उसके अंदर पड़े मिले. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. हत्या पत्थर काटने की मशीन से गला रेंत कर की गई है. मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. पति की गर्दन काट कर उसे गठरी में बांधकर कमरे से बाहर फेंक दिया गया जबकि पत्नी और बच्चों की हत्या कर उनके शव बेड के बॉक्स में डाल दिये गये.
24 घंटे से लापता था परिवार
जानकारी के मुताबिक, परिवार बुधवार से लापता था. पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से किसी ने परिवार के किसी सदस्य को देखा नहीं था. जब बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी.इस मकान में टाइल पत्थर का कारीगर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौतें कैसे हुईं. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था.
फोरेंसिक टीम बुलाई गई
फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. अधिकारी सभी एंगल से जांच कर रहे हैं, जिसमें आत्महत्या और हत्या दोनों संभावनाओं को देखा जा रहा है.
इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : छोले भटूरे खाते-खाते आया हार्ट अटैक, वही धड़ाम से गिरा, हो गई मौत