Meerut Festival: पर्यटन विभाग की ओर से 21 दिसंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय मेरठ महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. महोत्सव का उद्घाटन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा. इसमें सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी, गायक शंकर महादेवन, कवि कुमार विश्वास, गायिका हर्षदीप कौर और नीति मोहन समेत कई लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महोत्सव में मेरठ के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, हस्तशिल्प, ओडीओपी उत्पाद और स्थानीय व्यंजनों पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा, चाउ नृत्य, ओडिसी नृत्य, कथक, रास गरबा, कवि सम्मेलन और मोटिवेशनल स्पीच जैसे कार्यक्रम भी होंगे. 


महोत्सव में धुन से ताल तक,   बॉलीवुड नाइट, सूफी नाइट और  इंडी पॉप नाइट  जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही, नारी तू नारायणी, स्टार्टअप संवाद, निपुणता की ओर, श्री अन्ना जैसे विषयों पर वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएंगी. 


मेरठ का इतिहास 
मेरठ का नाम "माया राष्ट्र" से लिया गया है, जो राक्षसों के निर्माता माया से जुड़ा है. महाभारत काल में हस्तिनापुर, जो मेरठ जिले में स्थित है, कौरवों की राजधानी थी. मध्यकाल में दिल्ली के निकट होने के कारण मेरठ ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहा. यह शहर कुतुब-उद-दीन ऐबक और तैमूर के हमलों का प्रतिरोध करते हुए प्रसिद्ध हुआ. 1857 में, मेरठ ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ़ भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत की. यह संघर्ष पूरे देश में फैल गया और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का आधार बना.


इसे भी पढे़ं: Meerut Stampede: हाथरस हादसे से सबक लेते तो मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा में ये न होता... तब 123 श्रद्धालुओं की गई थी जान


मेरठ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Meerut News और UP Breaking News in Hindi उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर