कुलदीप चौहान/बागपत:   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागपत  के नांगल भगवानपुर गांव में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया.  सीएम योगी आदित्यनाथ आज बागपत जिले की 351 करोड़ रुपये की 311 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड वितरण और छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बागपत को बड़ी सौगात 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 113.64 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व 237.62 करोड़ की 195 विकास परियोजनाओं को शिलान्यास किया. इनमें सड़कों, स्कूल भवनों की मरम्मत, ओवरब्रिज, रोडवेज बस स्टैंड, अस्पताल व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा. कन्या सुमंगला योजना, पीएम स्वनिधि योजना तथा आयुष्मान समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के 35 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे. 


बागपत में बोले सीएम...
सीएम योगी ने सभा को संबोधन करते हुए कहा कि बागपत की धरती महाभारत कालीन कही जाती है, ऐसा माना जाता है पांडवो को जो 5  गांव जमीन मिली थी,उसमे एक बागपत भी था. उन्होंने कहा कि भारत मे पर्व त्योहार हर्ष उल्लास के होते है, इसमे दुख की कोई जगह नही,शोक की कोई जगह नही है. वहीं अच्छा सोचने अच्छा करने से परिणाम अच्छा ही होता है,सत्य न्याय का दोतक विजयदशमी है. इस धरती का सौभाग्य है,  जिसने भारत के इतिहास को बनते हुए देखा. ये वही धरती है जहां महाभारत हुआ था. उस महायुद्ध के बाद मानवता लहू लुहान हो चुकी थी, तब भगवान वेदव्यास ने महाभारत रूपी महाकाव्य की रचना की थी.


WATCH: रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची कंगना रनौत, मोदी सरकार के बारे में कही बड़ी बात