UP Rain Alert: जनवरी का महीना खत्म होने को है. इस बीच यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. प्रदेश के दोनों हिस्सों में बुधवार को बेशक मौसम साफ रह सकता है, लेकिन कुछ जिलों में घने कोहरे का असर है. इन दिनों प्रदेश में दिन में धूप और रात में अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. हालांकि, मौनी अमावस्या के बाद यूपी में मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है. 31 जनवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के साथ छिछला से मध्यम कोहरा छाने की उम्मीद है. 1 और 2 फरवरी को भी पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग का अलर्ट
मौनी अमावस्या के दिन यूपी में मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जिन शहरों में अलर्ट जारी किया गया था, उनमें बुधवार को गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाके हैं.


कहां-कितना तापमान रहा?
इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घने कोहरे का असर दिखा. ऐसे ही 30 जनवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की उम्मीद है. अब अगर तापमान की बात करें तो इटावा और बुलंदशहर में 6℃ न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, फुरसत गंज में 6.4℃, अयोध्या में 6.5℃ और कानपुर शहर में 6.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान