लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जुलाई को यूपी के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाग ने 19 जुलाई को मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही एटा, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
 
वहीं, 19 और 20 जुलाई को महोबा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, गोंडा, सीतापुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश को लेकर अलर्ट है.