उत्तर प्रदेश में मेट्रो सर्विस की शुुरुआत, सुरक्षित सफर के लिए यात्री इन बातों का रखें ध्यान
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में गलती की गुंजाइश न रहे, इसके लिए एनएमआरसी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह 7 से 11 और शाम को 5 से 9 बजे के बीच 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो ट्रेनें मिलेंगी. यात्रियों की गलती उनके स्वास्थ्य के साथ जेब पर भी भारी पड़ेगी.
नोएडा: उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े 5 महीने बाद 7 सितंबर से राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में मेट्रो सर्विस शुरू हो गई. इससे पहले बीते 4 सितंबर से ट्रायल रन कर सभी तकनीकी पहलुओं को दुरुस्त किया गया था. मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, इसके बाद ही उन्हें स्टेशन परिसर में प्रवेश मिलेगा. यदि किसी यात्री के शरीर का तापमान ज्यादा पाया जाएगा, या कोरोना संबंधित लक्षण दिखाई देंगे तो उसे स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में प्रवेश से लेकर पूरी जर्नी के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है.
लखनऊ मेट्रो के लिए गाइडलाइंस
लखनऊ में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच 21 स्टेशन हैं. सामान्य दिनों में इस रूप पर 20 ट्रेनों का संचालन होता है, लेकिन 7 सितंबर से 16 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि ट्रेनें सभी 21 स्टेशनों पर रुकेंगी और मेट्रो सर्विस सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगी. ट्रेनों का अंतराल 5:30 मिनट का होगा. यात्रियों को स्मार्ट कार्ड रखना अनिवार्य होगा. यदि किसी यात्री के पास कार्ड नहीं होगा तो उसे टोकन मिलेगा जो अल्ट्रावायलेट-रे से सैनिटाइज रहेगा. यात्रियों को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा, इसमें ग्रीन स्टेटस के बाद ही प्रवेश मिलेगा. स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
अलीगढ़: सौतेली मां बेटियों को उत्तेजक दवाएं खिलाकर बनाती थी शारीरिक संबंध, POCSO एक्ट में पहुंची जेल
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के लिए गाइडलाइंस
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में गलती की गुंजाइश न रहे, इसके लिए एनएमआरसी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह 7 से 11 और शाम को 5 से 9 बजे के बीच 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो ट्रेनें मिलेंगी. यात्रियों की गलती उनके स्वास्थ्य के साथ जेब पर भी भारी पड़ेगी. सफर शुरू होने से लेकर और गंतव्य स्टेशन तक यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा. सीसीटीवी से इसकी निगरानी होगी. मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा. स्टेशन परिसर में भी बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा. स्टेशन परिसर और ट्रेन के अंदर थूकने वालों को पहली बार 100 रुपए और दूसरी बार 500 रुपए का जुर्माना देना होगा. इस लाइन के 6 स्टेशन सेक्टर-50, 51, 76, नॉलेज पार्क-2, परी चौक और डिपो स्टेशन पर दोनों ओर 1-1 गेट खुला रहेगा. जबकि बाकी सभी 15 स्टेशन पर एक ओर का ही गेट खोला जाएगा.
कुछ जरूरी बातें, यात्रीगण इनका ध्यान रखें
1. सभी स्टेशनों पर लिफ्ट बंद रहेंगे.
2. सिर्फ बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को लिफ्ट सुविधा दी जाएगी.
3. लिफ्ट, एएफसी गेट, हैंडल, एस्केलेटर, पीओएस मशीन को लगातार संक्रमण मुक्त किया जाएगा.
4. सभी स्टेशनों को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइजेशन लगातार जारी रहेगा.
5. स्टेशन परिसर पर बने निशान पर ही सवारी को खड़ा होना होगा.
6. कोच के अंदर एक-एक सीट छोड़कर बैठना होगा.
7. स्टेशन परिसर से लेकर पूरी यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
8. थर्मल स्क्रीनिंग होगी, तापमान अधिक होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा.
WATCH LIVE TV