Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि अंतरा सिंह ने बहुआरा गांव में नवरात्रि के दौरान आयोजित एक देवी जागरण कार्यक्रम के लिए एडवांस पैसे लिये लेकिन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया और बगैर गाए ही वापस चली गईं. जिसके बाद यह मामला न्यायालय पहुंचा और न्यायालय के आदेश पर भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह पर मामला दर्ज किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला ?
18 अप्रैल को नवरात्रि के मौके पर बहुआरा गांव में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. कार्यक्रम के संयोजक विकास कुमार ने भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह को बुलाने के लिए दो लाख रुपये तय किए थे. इनमें से एक लाख 70 हजार रुपये पहले ही गायिका और उनके टीम के खाते में भेज दिए गए थे. 


आयोजक ने जिम्मेदारी ली थी कि गायिका अंतरा सिंह इस कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगी, जिसके लिए भारी संख्या में लोग जुटने की उम्मीद थी. गायिका के ठहरने के लिए एक होटल भी बुक किया गया था, लेकिन अंतरा सिंह बिना कोई कार्यक्रम किए होटल में रुकीं और देर रात वहां से चली गईं. 


आर्थिक और सामाजिक नुकसान
कार्यक्रम में गायिका की अनुपस्थिति से आयोजकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. इसके अलावा, आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे, जिससे आयोजकों का नाम भी खराब हुआ. 


धोखाधड़ी का मामला दर्ज
इस घटना के बाद, गायिका अंतरा सिंह और कार्यक्रम के संयोजक विकास कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें:  फिल्म सिटी GIP पर लगा लंबा जाम, गाड़ियों की लंबी कतार, बेहाल हुए लोग