Amroha News: अमरोहा के राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज में गणित के अध्यापक मोहम्मद शाहिद ने कक्षा 9 की एक छात्रा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिससे हड़कंप मच गया. छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वजन और हिंदू संगठनों ने किया विरोध
बुधवार को छात्रा के पिता ने स्कूल पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. इस घटना के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी विद्यालय पहुंच गए और हंगामा किया. पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे पुलिस की गाड़ी से खींचने का प्रयास किया.


दूसरी छात्रा ने भी लगाया आरोप
गुरुवार को इस घटना ने नया मोड़ ले लिया. कक्षा 9 की ही एक अन्य छात्रा ने भी मोहम्मद शाहिद पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए. माना जा रहा है कि अध्यापक लंबे समय से छात्राओं को परेशान कर रहा था. कई छात्राएं लोकलाज के डर से शिकायत करने से बच रही हैं.


हाईवे पर लगा जाम
हिंदूवादी संगठनों ने अध्यापक को निलंबित करने और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन से आश्वासन की मांग की. प्रबंधक के मौके पर न पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों ने बिजनौर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.


पुलिस की कार्रवाई
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्रा के बयान धारा 161 के तहत दर्ज किए गए हैं, और जल्द ही न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे. यदि और भी शिकायतें सामने आती हैं, तो उनकी भी जांच की जाएगी.


इसे भी पढे़: 


Sambhal News: संभल में जुमे की नमाज को लेकर चौकन्नी पुलिस, जामा मस्जिद सर्वे के बाद RAF PAC की कंपनी तैनात


Shaukat Ali Kanwar Yatra Controversy: हुड़दंगी कांवड़ियों पर फूल और सड़क पर नमाजियों को... यूपी में AIMIM अध्यक्ष के बिगड़े बोल