UP By Election 2024: जालीदार टोपी और इस्लामिक गमछा... कुंदरकी में BJP प्रत्याशी के `भाईजान` वाले अंदाज पर सियासत तेज
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के भाईजान लुक ने खलबली मचा दी है. जिसमें वह जालीदार टोपी और इस्लामिक गमछा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
UP By Election 2024/आकाश शर्मा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के भाईजान लुक ने खलबली मचा दी है. क्योंकि कुंदरकी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. जहाँ 65% मुस्लिम आबादी है. लेकिन एक जनसभा के दौरान कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह मुस्लिम समाज की टोपी और सऊदी अरब वाला रुमाल पहने हुए नजर आ रहे हैं. जो शायद पहली बार है. लेकिन विपक्ष की चिंता बढ़ाने के लिए बहुत कुछ है. बात सिर्फ यहीं तक नहीं रुकी बीजेपी प्रत्याशी की इस जनसभा मे शामिल हुए मुस्लिम वोटर्स शपथ दिलाई गई की वो भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को वोट देकर भाजपा को विजयी बनाएंगे.
सपा का है गढ़
सपा का गढ़ कहे जाने वाले मे कुंदरकी मे 32 साल के बाद अब भाजपा की जीत की उम्मीद करके अपना बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश में है. इसके लिए चाहे भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हो या योगी सरकार के मंत्री हो एक के बाद एक इस सीट को जितने के लिए अपनी ताकत लगाए हुए है. इसी को लेकर जब कुंदरकी विधानसभा के क्षेत्र में जनसभा करने को भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बासित अली पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत जालीदार टोपी और सऊदी अरब का रुमाल पहना कर किया. इसके बाद सभी ने जमकर उनका स्वागत किया.
मीडिया से की बात
सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने जीत का दावा किया. इस दौरान वह बोले कि ये लोग किसी के दवाब में नहीं आये हैं. अपनी मर्जी से समर्थन करने आये हैं. तो वहीं सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के मुस्लिम वोटर्स को भाजपा द्वारा प्रशासन के सहयोग से डराने के बयान पर भी हमला बोला और कहा की आज का मुस्लिम समाज का ये कार्यक्रम उन आरोपों का जवाब है. जो उनको ये देखकर मिल जायेगा. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने मुस्लिम वोटर्स में भाजपा के द्वारा वोट ना डालने देने के डर पर भी सफाई दी. इसके ऊपर उन्होंने बोला कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. जो चुनाव आयोग के नियमानुसार कार्य कर रही है. अगर कोई ये कोशिश करेगा की झगड़ा कर लिया जाए, जहां सपा के लोग बूथ कैपसिंग कर लेते थे. जहां मुस्लिम ज्यादा है ऐसे जो की 200 से अधिक बूथ हैं. तो उनको ये नहीं करने दिया जायेगा. चुनाव निष्पक्ष होगा और कोई बूथ कैपचिंग नहीं कर पायेगा.
और पढ़ें - कटेहरी का किला एक बार ही जीती बीजेपी, दलित-ब्राह्मण वोट होंगे उपचुनाव में निर्णायक
और पढ़ें - यूपी में पोस्टर वार,'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...',CM के नारे पर सपा का नई होर्डिंग
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!