UP By Election Results News in Hindi: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के जब जून में चुनाव परिणाम आए और भाजपा की करारी हार हुई तो सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार पर हुई. राम मंदिर निर्माण के भव्य समारोह के कुछ महीनों बाद अयोध्या में भारी मतों से हुई हार बीजेपी के दिलोदिमाग पर चोट करने वाली थी. अखिलेश-राहुल से लेकर विपक्ष के हर छोटे बड़े नेता ने लोकसभा की पहली ही बैठक में अयोध्या में दलित नेता अवधेश प्रसाद की जीत के सहारे भाजपा के हिन्दुत्व मॉडल को देश भर में ढहा देने की हुंकार भरी. बीजेपी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में जिस राम मंदिर आंदोलन की अहम भूमिका थी, उसी अयोध्या में करारी हाल बीजेपी नेतृत्व पर सवाल खड़े होने लगे थे, लेकिन हिन्दुत्व के सबसे प्रखर चेहरे के तौर पर उभरे योगी आदित्यनाथ ने सपा से अयोध्या का बदला मुस्लिम बहुल कुंदरकी से ले लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वो कुंदरकी विधानसभा सीट, जहां ढाई लाख मुस्लिम वोटर हैं, जहां सपा की जीत पर किसी को भी शक नहीं था. कुंदरकी के चार लाख वोटों में करीब ढाई लाख मुस्लिम वोट था. वहां बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह की करीब 1 लाख 43 हजार वोटों से जीत सपा के मुस्लिम-यादव के साथ PDA के समीकरण को सुनामी की तरह बहा ले गई. कुंदरकी की कसक लंबे समय तक समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के दिल में रहेगी. यहां बीजेपी प्रत्याशी को 1 लाख 68 हजार से ज्यादा वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी 30 हजार वोटों पर ही सिमट गया.


मुस्लिम बहुल रामपुर, आजमगढ़ में पिछली जीतों के बाद कुंदरकी में परचम लहराकर बीजेपी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वो सिर्फ हिन्दुत्व वोटों के ध्रुवीकरण के भरोसे नहीं है, मुस्लिम यादव बाहुल्य सीटों के सपा का किला होने का मिथक भी टूट सकता है. 80 हजार मुस्लिम वोटों वाली सीसामऊ विधानसभा सीट भी सपा महज 8 हजार वोटों से जीत पाई. अगर इरफान सोलंकी को लेकर यहां सहानुभूति वोटरों में नहीं होती तो वहां भी पासा पलट सकता था.   


और पढ़ें - उपचुनाव नतीजों में कैसा रहा सपा के मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन


और पढ़ें - यूपी की सभी 9 सीटों के नतीजे आए, कुंदरकी-करहल से खैर-गाजियाबाद तक 1-1 सीट के नतीजे


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!