रामपुर: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का फिलिस्तीन पर दिए गया बयान चर्चा का विष्य बना हुआ है. इसी बयान पर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रज़ा मुराद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता रज़ा मुराद रामपुर पहुंचे थे जहां शाहबाद गेट पर उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असदुद्दीन ओवैसी का बयान
रामपुरवासियों के बीच विशेष स्थान रखने वाले रज़ा मुराद ने असदुद्दीन ओवैसी के ''जय फिलिस्तीन'' नारे पर अपनी टिप्पणी दी है. उन्होंने कहा कि 'वह खुद से कामियाब वकील रहे है. उन्होंने अगर नारा दिया है और वह आइन के खिलाफ है, सिचुएशन, संविधान के खिलाफ है तो जो भी कानून कहता है वो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. कानून से ऊपर कोई नहीं है. कानून सबसे ऊपर है. मैं कोई कानूनदान नहीं हूं की उन्होंने जो कहा है वो कानून के खिलाफ वर्दी है या नहीं है लेकिन जो कानूनदान है मुल्क के जो अदालते हैं अगर उन्होंने कानून के खिलाफवर्दी की है तो तहत पर जो भी कानून कार्रवाई करना चाहे. अदालते खुली हुई है और उन पर हक है अदालतों का दरवाजा खट्ट-खट्टाने का, तो अदालत सब के साथ इंसाफ करती है और अगर उन्हें लगता है कि उनके साथ ज्यादाती हुई है तो अदालत उनके साथ भी इंसाफ करेंगी.'  


रजा मुराद का रामपुरी होने पर गर्व
रज़ा मुराद रामपुर के रहने वाले हैं. रज़ा मुराद ने अपने रामपुरी होने पर गर्व जताते हुए कहा, मैं रामपुरी हूं. कुछ अल्फ़ाज़ ऐसे होते हैं जो चाकू की धार से भी तेज होते हैं लेकिन उनका कोई सुराग नहीं होता, उनका कोई निशान नहीं होता. उन्होनें अपनी अदाकारी से बॉलीवुड के साथ-साथ अपने शहर का भी नाम रोशन किया है. 


और पढ़ें- DP Yadav: पूर्व सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने की आत्महत्या, चुनाव के समय पद से हटाए गए थे


Moradabad News: मुरादाबाद यूनिवर्सिटी की मुराद पूरी, लखनऊ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय को देगा टक्कर