आकाश शर्मा/मुरादाबाद: आजादी के नायक और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कार्यक्रम उस समय विवादों में आ गया जब पुलिस और उनके बीच तीखी नोकझोंक हो गई. चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे चंद्रशेखर को प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी पर खड़े होकर किया प्रर्दशन
घटना मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र की है, जहां चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे. गाड़ी के ऊपर खड़े होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे चंद्रशेखर के पास पुलिस पहुंची और 10 से अधिक गाड़ियों के जमा होने पर आपत्ति जताई. इस पर चंद्रशेखर ने नाराज होते हुए पुलिसकर्मियों को सामने बुलवाया और तीखे सवाल किए. उन्होंने पूछा, "किस नियम के तहत यहां गाड़ियां रुकने नहीं दी जा रही हैं?"  


चंद्रशेखर आजाद बोले सरकार डर गई है
थानाध्यक्ष मूंढापांडे ने जवाब दिया कि कुंदरकी जाते समय केवल 10 गाड़ियों की अनुमति है और अन्य गाड़ियां यहां से नहीं रुक सकतीं. इस पर चंद्रशेखर ने पुलिस पर बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए कहा, "सरकार डर गई है, हमें कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही है. यह तानाशाही है." सभी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. "पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी" के नारे गूंजने लगे. चंद्रशेखर ने इस दौरान पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली और कहा, "बड़े ट्रक तो तुमसे रुकते नहीं हैं, लेकिन हमारी गाड़ियों को रोक रहे हो".


आजाद समाज पार्टी के नेता ने पुलिस अधिकारियों से की बात 
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आजाद समाज पार्टी के एक नेता ने पुलिस अधिकारियों से बात की. इसके बाद पुलिस वहां से चली गई. चंद्रशेखर ने समर्थकों से कहा कि सभी गाड़ियां एक-एक करके कुंदरकी चली जाएं. इसके बाद वह सबसे अंतिम में रवाना हुए. कुंदरकी में चंद्रशेखर ने छोटा सा रोड शो किया, जहां उन्हें जनता का समर्थन मिला. इसके बाद वे रामपुर के लिए रवाना हो गए.  


सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप  
चंद्रशेखर आजाद ने प्रशासन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार उनकी बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा, "हमें इस तानाशाही के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा, संघर्ष जारी रहेगा." चंद्रशेखर का यह दौरा आगामी चुनावों से पहले क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मचाने वाला साबित हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Sambhal News: छात्रा को सड़क पर किया प्रोपाज, इंकार करने पर जड़ा थप्पड़


 उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Moradabad Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!