हर मंदिर-मस्जिद में लगे बिजली मीटरों को खंगाला जाएगा, संभल केस के बीच जारी फरमान
Moradabad News: संभल में बिजली चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं. कई लोगों पर बिजली विभाग ने एक्शन लिया. अब कमिश्नर आंजनेय सिंह ने समीक्षा बैठक में धार्मिक स्थलों में लगे बिजली के मीटरों की जांच के निर्देश दिए हैं.
UP News: संभल में बिचली चोरी का मुद्दा सुर्खियों में है. इसको लेकर बिजली विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटा है. संभल केस के बीच अब मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में धार्मिक स्थलों में लगे बिजली के मीटरों को खंगाला जाएगा. कमिश्नर आंजनेय सिंह ने मंडल समीक्षा बैठक में यह फरमान जारी किया है. इतना ही नहीं जर्जर पोल को जल्द से जल्द हटाकर व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए हैं.
धार्मिक स्थलों में होगी चेकिंग
बीते दिन यानी गुरुवार को मंडलायुक्त ऑफिस में यह बैठक हुई. जिसमें विकास के कामों के साथ राजस्व को लेकर भी चर्चा की गई. इसमें मंडलायुक्त आंजनेय सिंह ने साफ कहा कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मंडल के मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारो में चेकिंग करें. यहां लगे बिजली के मीटर लगने के साथ ही इनके चलने की जानकारी ली जाए. देखा जाए कि इनमें लोड के अलावा यह भी देखा जाए कि कहीं किसी और काम के लिए तो बिजली का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
संभल में पकड़ी गई बिजली चोरी
गौरतलब है कि संभल में कई जगह से घर, मस्जिद और मदरसों में बिजली चोरी के मामले सामने आये थे.लोग न ही बिजली का बिल जमा किया जा रहा था साथ ही अवैध रूप से बिजली सप्लाई भी की जा रही थी. प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो डीएम,एसपी ने कमान संभालते हुए बिजली के चोरी के मामले में 176 लोगों को दोषी पाया, इसमें 4 मस्जिद और एक मदरसा भी मिला. कुल 3.45 कोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
सपा सांसद बर्क पर लगा 1.19 करोड़ का जुर्माना
सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग ने 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया है. बिजली विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद के आवास पर रेड कर बिचली चोरी पकड़ी थी. सपा सांसद बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के मामले की FIR भी दर्ज की गई है. सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है. वहीं, सांसद के पिता ने सरकार पर बिजली विभाग के अफसरों के साथ पुलिस फोर्स को भेज कर डराने और सपा सांसद को बदनाम करने का आरोप लगाया.
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को होगी जेल?, बिजली चोरी पर क्या कहता है कानून
बिजली चोरी में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR, घर में लगे मीटर से की गई छेड़छाड़