मुरादाबाद/आकाश शर्मा: मुरादाबाद की मझोला थाना पुलिस ने एक ऐसे फर्जी नोट बनाकर चलाने वाले गैंग का खुलासा किया जिसके मुखिया ने ये फर्जी काम करना सीखा भी है तो सिर्फ एक फर्जी नाम की वेब सीरीज को देखकर. फर्जी नाम की वेब सीरीज देखकर नोट बनाने की विधि सीखी और फिर खुद ही मार्केट से प्रिंटर और पिले रंग का स्पेशल पेपर खरीदे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेब सीरीज से सीखा नकली नोट बनाने का तरीका
मुरादाबाद पुलिस ने नकली नोट छापकर उन्हें बाजार में खपाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के मुखिया ने एक वेब सीरीज से प्रेरणा लेकर यह काम शुरू किया. मुख्य आरोपी आदिल ने एक फर्जी नाम की वेब सीरीज देखकर नकली नोट बनाने की विधि सीखी. उसने प्रिंटर और पीले रंग का विशेष कागज खरीदकर नोट छापने का काम शुरू किया.


बाजार में नकली नोट खपाने का तरीका
गैंग नकली नोट देकर सामान खरीदता और बचे हुए असली नोट अपने पास रख लेता. इस तरीके से अब तक 3 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुके थे. पुलिस ने छापेमारी में 2,74,550 रुपये की नकली करेंसी, 3500 रुपये की असली करेंसी, 13 प्रिंटेड शीट, प्रिंटर, स्कैनर मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए.


तीन आरोपियों की गिरफ्तारी  
मुख्य आरोपी आदिल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि गैंग पिछले एक साल से इस काम में सक्रिय था. पुलिस ने सटीक सूचना पर कार्रवाई की और उन्हें जयंतीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया.


नकली नोट बनाने की प्रक्रिया का खुलासा
आदिल ने पूछताछ में बताया कि उसने पीले रंग के A4 शीट पर नकली नोट छापने शुरू किए. शुरुआत में छोटे मूल्य (50 और 100 रुपये) के नोट बनाए और बाद में 500 रुपये तक के नोट बनाए. 


रामपुर और संभल में नकली नोटों की खपत
गैंग ने रामपुर और संभल के बाजारों में नकली नोट चलाए. सामान खरीदकर बची असली करेंसी को इकट्ठा करता था. पुलिस ने तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है.


यह भी पढ़ें : Sambhal News: संभल में बांके बिहारी मंदिर के बाद अब बावड़ी की खुदाई जारी, कई रहस्यों से उठ सकता है पर्दा


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!