Moradabad News: कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार हाजी रिजवान पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने, उपनिरीक्षक से गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से सपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह सीट लंबे समय से सपा के पास रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब का है पूरा मामला
आरोपों के मुताबिक, 6 नवंबर को हाजी रिजवान और उनके समर्थक मूंढापांडे थाने के बाहर खड़े होकर हंगामा कर रहे थे, जिससे थाने के गेट पर यातायात प्रभावित हो रहा था. जब पुलिस ने उन्हें हटने को कहा, तो वे बिना वजह गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. बाद में उन्होंने पुलिस को बदनाम करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद, पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. 


इससे सपा को उपचुनाव में बढ़ी मुश्किलें 
इस घटना ने सपा के लिए राजनीतिक चर्चा का कारण बना दिया है. अब यह सवाल उठ रहा है कि इस विवाद का सपा और उनके प्रमुख अखिलेश यादव पर क्या असर पड़ेगा. उपचुनाव के दौरान ऐसे आरोप सपा को राजनीतिक नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासकर जब पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने की बात की जा रही हो. इसके अलावा, इस घटना से विपक्षी दलों को सपा पर हमले करने का एक मौका मिल सकता है, जो उनके लिए चुनावी रणनीति का हिस्सा बन सकता है. 


एसपी सिटी ने बताया
पूरे मामले पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने थाने के बाहर खड़े होकर पुलिस के साथ गाली देते हुए अभद्र व्यवहार किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने, सब इंस्पेक्टर से गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने सहित सरकार को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ. इसके साथ ही दर्ज मुकदमे में ये भी लिखा गया है कि पुलिस विभाग को बदनाम करने की नियत से एक नेता के एक साथी ने वीडियो बनाकर राजनितिक लाभ उठाने के उद्देश्य से उसे वायरल किया है. आपको बता दें कि थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने FIR दर्ज करवाई है. 


इसे भी पढे़: UP Byelection 2024: क्या कुंदरकी में BJP दोहराएगी रामपुर की कामयाबी, विपक्ष के चार उम्मीदवार मुस्लिम होने से जगी उम्मीद


इसे भी पढे़: भाई की सुसाइड...गुस्से में जल रहा था परिवार, 9 महीने बाद प्रिंसिपल की कनपटी पर गोली मारकर लिया बदला