Moradabad Hindi News/आकाश शर्मा: मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित एक मॉल के बाहर से एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है. जहां पर पिता के हाथों से उसके बच्चे को उसकी पहली पत्नी और उसके वर्तमान पति ने दिनदहाड़े उठाकर ले गए.  यह पूरी घटना मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना का विवरण
पीड़ित पिता जुबैर अपने बच्चे को मॉल में शॉपिंग कराने लाए थे. जैसे ही वह मॉल से बाहर निकले, उसी समय उनकी पहली पत्नी लाइबा और उसके वर्तमान पति दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चे को जबरदस्ती उठा लिया. जुबैर ने बताया कि विरोध करने पर कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया, जिससे वे बचाव नहीं कर सके. 


सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि लाइबा और दीपक मॉल के बाहर काफी देर तक घूमते रहे. वे बच्चे के लिए चॉकलेट खरीदते नजर आए और मौका मिलते ही बच्चे को लेकर फरार हो गए. जुबैर का कहना है कि लाइबा और दीपक अकेले नहीं थे, उनके साथ कई अन्य लोग भी थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. 


पारिवारिक विवाद की पृष्ठभूमि
जुबैर ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2019 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी का पहले से दीपक नाम के युवक के साथ अफेयर था. 2 साल पहले लाइबा ने जुबैर को छोड़कर दीपक से शादी कर ली और कोर्ट में बयान देकर उसके साथ रहने चली गई. जुबैर का कहना है कि वे अपने बच्चे को लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे, लेकिन हाल ही में दीपक उन्हें फोन करके बच्चे को सौंपने का दबाव बना रहा था. 


जुबैर का आरोप है कि दीपक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने यह भी शक जताया है कि दीपक और लाइबा उनके बच्चे को बेच सकते हैं क्योंकि उनके पहले से एक और बच्चा है. 


पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का लग रहा है. पुलिस ने जुबैर की शिकायत पर केस दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं. 


जुबैर की अपील
जुबैर ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका बच्चा उन्हें वापस दिलाया जाए. उनका कहना है कि बच्चे का पालन-पोषण उन्होंने ही किया है और वह उनके साथ सुरक्षित रहेगा. 


इसे भी पढे़ं: Bijnor News: चप्पल पसंद नहीं आई तो मासूम ने मौत को लगाया गले, मां की साड़ी से फांसी लगा दी जान


संभल के मदरसों में गूंजा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे.. गणतंत्र दिवस देशभक्ति की अनोखी तस्वीरें वायरल


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad  News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!