प्यार के खातिर प्रेमी के घर के बाहर डाला डेरा, एक सप्ताह बाद मुकम्मल हुई `मोहब्बत`
युवक के घर पर धरना देने बैठी युवती का आखिरकार निकाह हो गया
Muradabad : मुंढ़ापांडे थाना क्षेत्र के गांव में धरने पर बैठी युवती का निकाह उसके प्रेमी से करा दिया गया . असल में युवक का रामपुर स्वार थाना क्षेत्र के गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी तो युवक के परिवारजन ने मना कर दिया . युवक हिमाचल प्रदेश में कारपेंटर का काम करता है . एक सप्ताह पहले युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई तो युवक के परिवार वालों ने उसके मुंह पर ही दरवाजा बंद कर दिया . जिसके बाद युवती वहीं धरने पर बैठ गई .
पुलिस की हुई एंट्री
युवती के धरना देने के बाद युवक के परिवार वालो ने पुलिस को सूचना दे दी . सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई . पुलिस के बार बार समझाने पर भी युवती अपनी ज़िद पर अड़ी रही . फिर दोनों के परिवारजन से बात करने के बाद युवक के परिवारजन मान गए , लेकिन युवती के घर सें कोई नहीं आया . इसके बाद परिजनों ने युवक को बुला कर शादी करवा दी . पुलिस के हस्तक्षेप पर युवती को प्रेमी के घर में एंट्री मिल गई . एसएचओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों ने सहमति से निकाह किया है . अब युवक पक्ष को इस निकाह से कोई आपत्ति नहीं हैं .